जम्मू-कश्मीर: LOC पर जबरदस्‍त जंग में चार जवान शहीद, चार आतंकी भी ढेर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 7, 2018 20:51 IST2018-08-07T20:51:39+5:302018-08-07T20:51:39+5:30

(रिपोर्ट- सुरेश डुग्‍गर)जम्‍मू, 7 अगस्‍त: पाकिस्‍तानी कब्‍जे वाले कश्‍मीर को बांटने वा...

Jammu Kashmir: 4 jawans died terrorist attack on LOC 4 terrorist killed | जम्मू-कश्मीर: LOC पर जबरदस्‍त जंग में चार जवान शहीद, चार आतंकी भी ढेर

जम्मू-कश्मीर: LOC पर जबरदस्‍त जंग में चार जवान शहीद, चार आतंकी भी ढेर

(रिपोर्ट- सुरेश डुग्‍गर)

जम्‍मू, 7 अगस्‍त: पाकिस्‍तानी कब्‍जे वाले कश्‍मीर को बांटने वाली एलओसी के पास बांडीपोरा सेक्‍टर के गुरेज में कवर फायर की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में चार भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में चार आतंकी भी मार गिराए गए हैं। पाकिस्‍तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार कवर फायर दिया जा रहा है। 

इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्‍तान की ओर से अब भी फायरिंग जारी है। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गुरेज (बांडीपोरा) सेक्टर में मंगलवार को युद्ध विराम का उल्लंघन कर भारतीय ठिकानों पर की गई गोलाबारी की आड़ में  घुसपैठ कर रहे आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए एक मेजर समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान दो आतंकी भी मारे गए हैं। एक अन्य सूचना के मुताबिक मारे गए आतंकियों की तादाद चार है। फिलहाल, उनके अन्य बचे हुए साथियों को, जिनकी संख्‍या 4 बताई जा रही है, मार गिराने का अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार सोमवार से रुक-रुककर पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय बॉर्डर पर गोलीबारी की जा रही थी। इसी दौरान कुछ आतंकी भारत में घुसपैठ करते देखे गए। भारतीय जवानों ने जब उन पर गोलाबारी की तो उन्‍होंने भी फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि 2003 में हुए समझौते के बाद पहली बार इस सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलाबारी का जवाब दे रहे हैं। 

गुरेज से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को आधी रात के बाद  पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एलओसी के साथ सटे बकतूर और नैनी इलाके में भारतीय  सैन्य व नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी की।

पहले तो भारतीय सैनिकों ने इसे उकसावे की कार्रवाई मान संयम बनाए रखा। लेकिन जब गोलाबारी की तीव्रता बढ़ने लगी तो उन्होंने भी जवाबी फायर किया। सुबह तक दोनों तरफ से एक-दूसरे के ठिकानों पर रुक-रुक कर गोलाबारी होती रही। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलाबारी के तौर-तरीकों के आधार पर संबधित सैन्याधिकारियों ने हालात का आकलन करते हुए पता लगाया कि गोलाबारी का मूल उद्देश्य आतंकियों के एक दल को भारतीय इलाके में सुरक्षित धकेलना हो सकता है। 

तलाशी लेते हुए जवान जब गोविंद नाले के पास पहुंचे तो वहां एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। आतंकियों ने जवानों पर राइफल ग्रेनेड दागे और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। इसमें सैन्य दल के कुछ जवान जख्मी हो गए, लेकिन उन्होंने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर करते हुए आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया।

इस बीच, निकटवर्ती चौकियों से भी जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जवानों ने अपने घायल साथियों को वहां से अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी रखा। सुबह 10.30 बजे तक दो आतंकी मारे गए थे, जबकि स्थानीय सूत्रों ने चार आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है। इस बीच अस्पताल में डाक्टरों ने 36 आरआर से संबधित मेजर केपी राणे, हवालदार जैमी सिंह,हवालदार विक्रमजीत सिंह और राइफलमैन मनदीप को शहीद करार दिया।

संबधित सैन्याधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों के शव पाकिस्तानी सैनिकों की सीधी फायरिंग रेंज में एलओसी के अगले हिस्से पर हैं, इसलिए उन्हें तत्काल कब्जे में नहीं लिया जा सका है। फिलहाल, घुसपैठियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी है। गुरेज स्थित सैन्याधिकारियों के मुताबिक, जिस तरीके से पाकिस्तानी सैनिकों ने जंगबंदी का उल्लंघन कर गोलाबारी की है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि वह घुसपैठियों को इस तरफ धकेलना चाहते थे। बीती रात  इलाकों में बारिश भी हो रही थी।

इसलिए घुसपैठ के प्रयास को नकारा नहीं जा सकता और इसी को ध्यान में रखते हुए 36 आरआर और 9 ग्रेनेडिर्यस के जवानों ने नैनी और बक्तूर के इलाकों में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Jammu Kashmir: 4 jawans died terrorist attack on LOC 4 terrorist killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Locएलओसी