जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में चले रहे एनकाउंटर में सेना ने लश्कर के 3 और आतंकियों का किया सफाया

By भारती द्विवेदी | Published: September 21, 2018 07:09 PM2018-09-21T19:09:03+5:302018-09-21T19:15:06+5:30

सेना और आतंकियों के बीच ये एनकाउंटर गुरुवार (20 सितंबर) से ही चल रहा है। गुरुवार को भी सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

jammu kashmir: 3 more terrorists killed in an encounter between security forces and terrorists in Bandipora | जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में चले रहे एनकाउंटर में सेना ने लश्कर के 3 और आतंकियों का किया सफाया

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में चले रहे एनकाउंटर में सेना ने लश्कर के 3 और आतंकियों का किया सफाया

नई दिल्ली, 21 सितंबर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के सुमलर के जंगलों में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ गुरुवार (20 सितंबर) से ही चल रहा था। गुरुवार को भी सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए सारे आतंकी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए थे।

बता दें कि कल सेना के जवानों को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद जवानों ने कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन चलाया था। सेना की तरफ से हो रही कार्रवाई को देखते हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। एनकाउंटर के दौरान किसी आम नागरिकों को क्षति ना पहुंचे इसके लिए सेना ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की थी।


गौरतलब है कि सेना की तरफ से हो ही कार्रवाई से बौखलाए आतंकी घाटी में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ आतंकी घाटी में लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे, तो दूसरी तरफ डर का माहौल बनाने के लिए पुलिस वालों को किडनैप कर उनकी हत्या कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही  सुरक्षाबलों ने जम्‍मू कश्‍मीर में 13 आतंकियों को ढेर किया था। मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप का आतंकी गुलजार पदार भी शामिल था। 14 सितंबर को हुए जम्मू-कश्मीर में आर्मी ने 48 घंटे में अलग-अलग जगहों पर 13 आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के 21 कर्मी घायल हो गए। मारे गए 13 आतंकवादियों में से 3 पाकिस्तानी थे।

Web Title: jammu kashmir: 3 more terrorists killed in an encounter between security forces and terrorists in Bandipora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे