जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने BSF के वाहन पर किया हमला, 5 जवान हुए घायल

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 29, 2018 19:37 IST2018-10-29T19:37:56+5:302018-10-29T19:37:56+5:30

सीआरपीएफ के आईजी रवि दीप सिंह साही ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है और आज शाम 6 बजे की करीब दो कारें बीएसएफ के मुख्यालय वापस आ रही थीं, जिस पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी।

jammu kashim: Five jawans injured after terrorists attack a BSF vehicle at Pantha Chowk | जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने BSF के वाहन पर किया हमला, 5 जवान हुए घायल

जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने BSF के वाहन पर किया हमला, 5 जवान हुए घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने सोमवार (29 अक्टूबर) को भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को निशाना बनाया है। उन्होंने  बीएसफ के वाहन पर हमला किया है, जिसमें पांच जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादियो ने श्रीनगर के बाहरी इलाके यानि पंथा चौक पर बीएसएफ की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें 5 जवान घायल हो गए।



सीआरपीएफ के आईजी रवि दीप सिंह साही ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है और आज शाम 6 बजे की करीब दो कारें बीएसएफ के मुख्यालय वापस आ रही थीं, जिस पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने की वजह से पांच लोग घायल हो गए हैं। वहीं, सर्च ऑपरेशन चल रहा है।


वहीं, आपको बता दें, आतंकियों ने कश्मीर में रविवार को तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। दक्षिण कश्मीर के जिले पुलवामा में सीआईडी अधिकारी इम्तियाज अहमद की हत्या के बाद आतंकियों ने शोपियां जिले में सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर भी फायरिंग की थी। 

इसके अलावा आतंकियों ने श्रीनगर में पीडीपी के एक नेता की भी गोली मारकर हत्या की है। एक एसपीओ की भी हत्या कर दी गई। शोपियां, पुलवामा और श्रीनगर में हुई तीन आतंकी वारदात के बाद से ही कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट घोषित कर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किए गए थे।

वाहीबाग के संदिग्ध आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार दोपहर सीआइडी में काम करने वाले सब इंस्पेक्टर इम्तियाज मीर को मार डाला था। वह श्रीनगर के सीआइडी दफ्तर में कार्यरत थे। आतंकवादियों ने सब इंस्पेक्टर को रास्ते में रोक लिया था। रोकने के बाद अधिकारी की पहचान इम्तियाज अहमद मीर के रूप में की गई, वह निजी कार में यात्रा कर रहे थे। बंदूकधारियों ने उनका अपहरण कर लिया था और पास के रुमशी नल्ला में ले गए, जहां बाद में गोली मार दी गई थी।

उधर, जिला पुलवामा के अंतर्गत बाजवानी त्राल स्थित सेना की 42 आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) के शिविर पर आतंकियों ने शनिवार रात करीब सवा 11 बजे हमला किया था। शिविर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

Web Title: jammu kashim: Five jawans injured after terrorists attack a BSF vehicle at Pantha Chowk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे