जम्मू-कश्मीरः प्रदेश में बाहर से आनेवाले व्यक्तियों के लिए कोविड नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 3, 2022 16:56 IST2022-01-03T16:51:28+5:302022-01-03T16:56:20+5:30
जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा प्रदेश में आनेवाले बाहरी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया था...

जम्मू-कश्मीरः प्रदेश में बाहर से आनेवाले व्यक्तियों के लिए कोविड नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए
जम्मू। प्रदेश के व्यक्तियों के लिए बाहर से आने पर कोविड-19 जांच अनिवार्य किए जाने संबंधी नियमों में सरकार ने बदलाव किया है। वैक्सीन की दोनों खुराक लेनेवाले प्रदेश के नागरिकों को बाहर से आने पर जांच कराने को लेकर दो बार प्रवेशद्वार लखनपुर में यात्रियों द्वारा तोड़फोड़ हो चुका है। प्रदेश सरकार ने अपना निर्देश वापस लेते हुए कहा है कि अब हवाई, रेल या सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर जाने वाले उन यात्रियों के आरटीपीसआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे जिनमें बीमारी के कोई लक्षण उपाय दिखाई दे रहे होंगे।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा प्रदेश में आनेवाले बाहरी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य करने के साथ-साथ प्रदेश के व्यक्तियों के लिए भी राज्य में घूसने से पहले टेस्ट कराना पड़ता था। जबकि देश में ऐसा कोई निर्देश लागू नहीं था जिसमें दोनों वैक्सीन लेने वालों का अपने ही प्रदेश या दूसरे प्रदेश में प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट करवाना होता था।
प्रदेश सरकार ने निर्देश वापस लेते हुए कहा कि जिन यात्रियों में कोई लक्षण दिखाई नहीं देगा उन्हें आरटीपीसीआर या रैपिड टेस्टट करवाने की जरूरत नहीं होगी बशर्ते कि उनके पास कोरोना की वैक्सीन का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए या 72 घंटे से पहले की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।
हालांकि कल हुई बैठक में जम्मू कश्मीर में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया। पहले वाले नियम ही लागू करेंगे। टेस्ट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिन जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा नहीं किया गया है, उन्हें एक सप्ताह में यह लक्ष्य पूरा करना होगा। मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई राज्य कार्यकारी समिति की बैठक 2 जनवरी 2022 को हुई जिसमें कोरोना की मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।
स्थिति यह थी कि जम्मू कश्मीर में प्रवेश के सभी द्वारा पर आने वाले हजारों यात्रियों का की एक बार फिर लंबी लंबी लाइनें देखने को मिल रही थीं। भयानक सर्दी में लाइनों में ठिठुरते लोगों का गुस्सा कई बार फूटा भी था। इतना जरूर था कि प्रशासन के इस आदेश के बाद प्रदेश में टूरिस्टों का आना थमने लगा था।