जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ दो आतंकी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 9, 2020 15:01 IST2020-03-09T14:59:10+5:302020-03-09T15:01:09+5:30

शोपियां के ख्वाजा रेबन के जेनापोरा में कुछ संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं। सुरक्षाबल के जवान तुरंत वहां पहुंच गए और रिहायशी इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अपने आप को सुरक्षाबलों के बीच घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Jammu and Kashmir: Two terrorists killed in Shopian encounter between security forces and terrorists | जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ दो आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के वाथू गांव में रविवार शाम आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

Highlightsशोपियां में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया है। रिहायशी इलाके में और आतंकी होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

शोपियां में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया है। रिहायशी इलाके में और आतंकी होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में सेना, पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। सुरक्षाबलों का आशंका है कि इलाके में दो से अधिक आतंकी हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी शांत है जबकि अन्य आतंकियों के इलाके में मौजूद होने की पुष्टि करने के लिए घर-घर की तलाशी ली जा रही है।

पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले शोपियां में आतंकी देखे जाने की सूचना मिली थी। उसी दौरान से सेना, पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त दल यहां तलाशी अभियान जारी रखे हुए है। आज सुबह यह सूचना मिली कि शोपियां के ख्वाजा रेबन के जेनापोरा में कुछ संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं। सुरक्षाबल के जवान तुरंत वहां पहुंच गए और रिहायशी इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अपने आप को सुरक्षाबलों के बीच घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी अपनी पोजीशन संभालते हुए जवाब में गोलियां चलाई। आंधे घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के वाथू गांव में रविवार शाम आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इस बात के पुख्ता सबूत मिले थे कि वाथू गांव में कुछ आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद 62 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 14वीं बटालियन व जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी।

Web Title: Jammu and Kashmir: Two terrorists killed in Shopian encounter between security forces and terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे