अनंतनागः सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, और आतंकियों के छिपे होने की आशंका

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 6, 2022 16:19 IST2022-09-06T16:19:17+5:302022-09-06T16:19:55+5:30

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir two terrorists killed Anantnag Encounter security forces and terrorists suspected hiding | अनंतनागः सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, और आतंकियों के छिपे होने की आशंका

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी है।

Highlightsआसपास के इलाके के पूरी तरह से घेर रखा गया है।आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी है।

जम्मूः जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कुछ घंटे चले मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मार गिराए गए। लेकिन अभी भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी है। आसपास के इलाके के पूरी तरह से घेर रखा गया है।

मुठभेड़ स्थल की ओर किसी को जाने-आने की अनुमति नहीं है। अभी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया गया। उनके अनुसार तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

Web Title: Jammu and Kashmir two terrorists killed Anantnag Encounter security forces and terrorists suspected hiding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे