जम्मू-कश्मीर: पर्यटन में तेजी, बड़ी संख्या में वैष्णो देवी पहुंच रहे श्रद्धालु, अमरनाथ यात्रा में भी 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 5, 2022 03:39 PM2022-04-05T15:39:39+5:302022-04-05T15:41:07+5:30

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में एक बार फिर तेजी नजर आ रही है। माना जा रहा है कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल 25 से 30 फीसदी ज्यादा टूरिस्ट कश्मीर के लिए पैकेज ले रहे हैं।

Jammu and Kashmir: Tourism picks up, devotees reaching Vaishno Devi in ​​large numbers | जम्मू-कश्मीर: पर्यटन में तेजी, बड़ी संख्या में वैष्णो देवी पहुंच रहे श्रद्धालु, अमरनाथ यात्रा में भी 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में तेजी (फाइल फोटो)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के बाजार में रौनक दिखने लगी है। वैष्णो देवी की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्दालु पहुंच रहे हैं। पिछले 3 महीनो में कश्मीर में करीब पौने चार लाख टूरिस्ट आ चुके हैं। इनमें अच्छी खासी संख्या विदेशियों की भी है। माना कि कश्मीर के लिए यह आंकड़ा बहुत ही कम है पर कश्मीरी इससे भी खुशी मनाने को तैयार हैं क्योंकि पिछले तीन सालों से यह स्थिति बेहतर है।

ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, बढ़ती गर्मी के बीच कश्मीर एक बेहतर टूरिस्ट डेस्टीनेशन बनता जा रहा है। इसे माना जा रहा है कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल 25 से 30 फीसदी ज्यादा टूरिस्ट कश्मीर के लिए पैकेज ले रहे हैं। दो सालों तक कोरोना की मार को कश्मीर ने झेला है। जबकि उसके पहले साल तो ट्रैवल एजेंसियों ने कश्मीर को अपनी सूची से बाहर कर दिया था।

पर्यटन के बाजार में दूसरा स्थान पाने वाला वैष्णो देवी का तीर्थस्थान है। भीषण गर्मी के बावजूद बावजूद आने वालों के कदम रूक नहीं पा रहे हैं। यह इसी से साबित होता है कि साल के पहले 3 महीनों में वैष्णो देवी आने वालों की संख्या 16 लाख के करीब पहुंच गई है और भीषण गर्मी के बावजूद 37 से 40 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन बेस कैम्प कटड़ा पहुंच रहे हैं।

जब कश्मीर के पर्यटन और वैष्णो देवी की बात हो रही हो तो अमरनाथ यात्रा को भुलाया नहीं जा सकता। इस बार अमरनाथ यात्रा में शामिल होने की इच्छा रखने वालों के उत्साह की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। इस महीने की 11 तारीख को अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ हो जाएगा। दो सालों तक बंद रही यात्रा में इस बार 10 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Tourism picks up, devotees reaching Vaishno Devi in ​​large numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे