लाइव न्यूज़ :

J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, खूंखार आतंकी जाकिर मूसा के साथी सहित तीन आतंकी ढेर

By सुरेश डुग्गर | Updated: November 27, 2018 16:07 IST

कश्मीर में मंगलवार सुबह एक साथ दो जगहों पर सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। सबसे पहले मुठभेड़ कुलगाम सेक्टर में शुरू हुई। कुलगाम के रेडवानी इलाके में पिछले चार घंटों से जारी मुठभेड़ समाप्त हो गइ है।

Open in App

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने खूंखार आतंकी जाकिर मूसा के सहयोगी शकीर को मार गिराया है। उधर, कुलगाम में भी जारी मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकी मार गिराए हैं। हालांकि कुलगाम में जारी इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स का एक जवान भी शहीद हो गया। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं।

कश्मीर में मंगलवार सुबह एक साथ दो जगहों पर सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। सबसे पहले मुठभेड़ कुलगाम सेक्टर में शुरू हुई। कुलगाम के रेडवानी इलाके में पिछले चार घंटों से जारी मुठभेड़ समाप्त हो गइ है। सुरक्षाबलों को दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके में सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।

करीब चार घंटे तक चली इस मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान हो गई है। एक आतंकवादी की पहचान एजाज अहमद माकरू निवासी रेडवानी और दूसरे की पहचान वारिस अहमद मलिक निवासी मुमान अरवानी के तौर पर र्हुइ है। 

एजाज अहमद माकरू उर्फ मौलवी लश्कर-ए-तोयबा से जुड़ा था। उसने आज सुबह ही अपने घरवालों को मोबाइल पर सुरक्षाबलों द्वारा उसे घेर लेने की बात बताई थी। जबकि वारिस अहमद मलिक चार अगस्त 2018 में आतंकवाद संगठन में शामिल हुआ था।

इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। शहीद जवान की पहचान प्रकाश यादव के रुप में हुई है। इस दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर दागे गए यूबीजीएल के छर्रे लगने से दो सीआरपीएफ के जवान घायल भी हो गए है। इनकी पहचान सीआरपीएफ के सब इस्पेक्टर अमित कुमार और कांस्टेबल अविनीश कुमार के रूप में हुई है।

दोनों आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करवा सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। उन्हें और आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका है। सुरक्षा बलों के अभियान को प्रभावित करने के लिए स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाए। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है।

सूत्रों के अनुसार, रात करीब एक बजे जैसे ही सुरक्षाबलों ने रेडवानी इलाके की घेराबंदी शुरू कर आतंकवादियों के खिलाफ सर्च आपरेशन शुरू किया। सड़कों पर उतरे युवाओं ने आतंकवादियों को क्षेत्र से भागने में मदद करने के लिए सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। 

सुबह जब दोनों आतंकवादी मार गिराए गए तो गुस्साए स्थानीय युवाओं ने एक बार फिर सेना पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। युवाओं को पीछे खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने भीड़ पर पेलेट गन का इस्तेमाल किया। पब्लिक हेल्थ सेंटर फ्रिसल के एक अधिकारी ने बताया कि पेलेट गन से जख्मी तीन लोगों को उपचार के लिए यहां लाया गया था। प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जिला अस्पताल अनंतनाग भेज दिया गया है।

वहीं दूसरा एनकाउंटर पुलवामा के त्राल सेक्टर में चल रहा है। यह मुठभेड़ त्राल के हाफू इलाके में चल रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने यहां भी एक आतंकवादी को मार गिराया है, जिसकी पहचान जाकिर मुस्सा के संगठन अंसार-उल-गजबा-ए-हिंद के डिप्टी चीफ शाकिर हसन डार के रूप में हुई है। यहां भी एक जवान के जख्मी होने की सूचना है।

आतंकवादियों के खिलाफ छेड़े गए इस अभियान में दो मकान, पशु शेड और शौचालय भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने तराल के हाफू रेशीपोरा की अभी भी घेराबंदी कर रखी है। आतंकवादियों को ढूंढ निकालने के लिए सर्च आपरेशन जारी है। तराल के पिंगलिश इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यहां आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर हमला किया है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीएनकाउंटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें