जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में तीन और आतंकी ढेर, बडगाम में ग्रनेड हमले में 3 जवान जख्‍मी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 25, 2020 14:03 IST2020-04-25T14:03:16+5:302020-04-25T14:03:16+5:30

पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक कट्टर साथी मारा गया।

Jammu and Kashmir: Three more terrorists killed in Pulwama, 3 soldiers injured in grenade attack in Budgam | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में तीन और आतंकी ढेर, बडगाम में ग्रनेड हमले में 3 जवान जख्‍मी

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में तीन और आतंकी ढेर, बडगाम में ग्रनेड हमले में 3 जवान जख्‍मी

Highlightsअधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी और आतंकवादियों का एक कट्टर साथी मारा गया। इससे पहले शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे।

जम्‍मू:आतंकियों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए सुरक्षाबलों ने आज तड़के तीन आतंकियों को पुलवामा में ढेर कर दिया है। हालांकि कल देररात आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में तीन सीआरपीएफ के जवान भी जख्‍मी हो गए थे।

पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक कट्टर साथी मारा गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर में अवंतीपुरा के गोरीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने शनिवार तड़के इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू की जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी और आतंकवादियों का एक कट्टर साथी मारा गया। मुठभेड़ अभी जारी है। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी चल रही है। याद रहे इससे पहले शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे।

दूसरी ओर बड़गाम जिले में शुक्रवार देर रात को आतंकियों के हमले में तीन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर में एक हफ्ते में सीआरपीएफ पर यह दूसरा हमला है। बताया जाता है कि आतंकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। सीआरपीएफ प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेनेड हमले में घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। 

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, कल रात बड़गाम के दुनीवारा में सीआरपीएफ के शिविर पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान महेश चंद, प्रकाश राव और के. सिरनु जख्मी हो गए। शिविर में मौजूद अन्य जवानों ने तुरंत घायल जवानों को वहां से सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम किया। हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया गया है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Three more terrorists killed in Pulwama, 3 soldiers injured in grenade attack in Budgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे