लाइव न्यूज़ :

रेड ज़ोन से लौटे घोड़े को क्वारंटाइन में भेजा, पहली बार कोई पशु को आइसोलेशन में रखा गया...

By अजीत कुमार सिंह | Updated: May 27, 2020 17:42 IST

थाना मंडी के तहसीलदार अंजुम खान का कहना है कि आदमी को हमने सैंपल लेकर प्रशासनिक क्वारंटीन में रखा है. घोड़े को होम क्वारंटीन या आइसोलेशन में रखा गया है.

Open in App
ठळक मुद्दे राजौरी में एक परिवार को रेड ज़ोन से लौटे घोड़े को अन्य पशुओं से अलग रखने का निर्देश दिया गया है. जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के कुल 1759 मामले मिले हैं. 902 लोग अभी संक्रमित हैं जबकि 833 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

जम्मू-कश्मीर:कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना पर आपने लोगों को होम क्वारंटाइन में जाने की खबरें पढ़ी-सुनी होंगी. लेकिन पहली बार किसी पशु को होम क्वारंटाइन में रखने का दिलचस्प मामला सामने आया है. राजौरी में कश्मीर से वापस आए घोड़े और उसके मालिक को, घुड़सवार मालिक की रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन में रखा गया है. थाना मंडी के तहसीलदार अंजुम खान ने बताया "आदमी को हमने सैंपल लेकर प्रशासनिक क्वारंटीन में रखा है, घोड़े को होम क्वारंटीन या आइसोलेशन में रखा गया है."

राजौरी में एक परिवार को रेड ज़ोन से लौटे घोड़े को अन्य पशुओं से अलग रखने का निर्देश दिया गया है. ये घोड़ा जो अपने मालिक को कश्मीर से जम्मू के राजौरी तक लाया. कोरोना वायरस के खतरे के देखते हुए ऐसा किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिवार को एहतियाती तौर पर एक घोड़े को अन्य पशुओं से अलग रखने को कहा गया है जिस पर सवार होकर उसका मालिक घाटी से मुगल रोड के रास्ते यहां तक पहुंचा. यह एक वैकल्पिक मार्ग है जो घाटी को बाकी देश के साथ जोड़ता है. सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी के कारण इस समय यह रास्ता बंद है.

थानामंडी के तहसीलदार अंजुम बशीर खान का कहना है कि घोड़े का मालिक अपने गृह जिले राजौरी में घुस रहा था तभी उसे पुलिस ने रोक लिया. घोड़े का मालिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से आया था. उस व्यक्ति को प्रशासनिक क्वारंटाइन में भेजा गया है और उसके नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं. थाना मंडी के तहसीलदार अंजुम बशीर खान ने बताया कि इसके बाद घोड़े के बारे में राय जानने के लिए पशु चिकित्सकों की मदद ली गयी. 

राजौरी जम्मू क्षेत्र के ग्रीन जोन में आने वाले चार जिलों में से एक है जबकि शोपियां जिला रेड जोन में आता है. रेड जोन से ग्रीन या ऑरेंज जोन में जाने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है. खान ने कहा कि इंसानों से पालतू पशुओं में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की कोई रिपोर्ट नहीं है लेकिन एहतियातन घोड़े को अलग रखा गया. रात भर निगरानी में रखने के बाद उसका तापमान जांचा गया.  घोड़ा मंगलवार को उस परिवार को सौंप दिया गया.

खान ने बताया कि परिवार को हिदायत दी गयी है कि घोड़े के मालिक की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने तक घोड़े को घर के अन्य पालतू पशुओं से अलग रखा जाए. राजौरी में मंगलवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं. चार मरीज ठीक हो चुके हैं और बाकी का इलाज चल रहा है. जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के कुल 1759 मामले मिले हैं. 902 लोग अभी संक्रमित हैं जबकि 833 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. 

टॅग्स :कोरोना वायरसजम्मू कश्मीरकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें