जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने एक शख्स को गोली मारी, बारामूला के मेन चौक की घटना

By विनीत कुमार | Updated: March 30, 2019 20:28 IST2019-03-30T17:43:06+5:302019-03-30T20:28:29+5:30

पुलवामा में भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास ग्रेनेड अटैक का एक मामला सामने आया। इस अटैक में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की खबर है।

jammu and kashmir terrorists shot dead civilian at Baramulla grenade attack in Pulwama | जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने एक शख्स को गोली मारी, बारामूला के मेन चौक की घटना

बारामूला में आतंकियों ने नागरिक को मारी गोली (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने शनिवार को एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसाक यह घटना बारामूला के मेन चौक पर हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीरी जिले बारामूला के मुख्य इलाके में कथित आतंकवादियों ने अर्जुमंद मजीद भट पर गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि भट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

इससे पहले पुलवामा में भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास ग्रेनेड अटैक का एक मामला सामने आया। इस अटैक में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की खबर है। 


इससे पहले जम्मू- कश्मीर हाईवे पर बनिहाल के पास शनिवार को एक कार में धमाका हो गया। यह धमाका जहां हुआ, उसके पास से ही सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। इस मामले में किसी के हताहत की खबर नहीं है लेकिन मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।

सीआरपीएफ ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि उसकी एक गाड़ी को मामूली नुकसान पहुंचा है। सीआरपीएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'आज करीब सुबह 10.30 बजे जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के नजदीक एक कार में धमाका हुआ। सीआरपीएफ दस्ता इसके पास से गुजर रहा था। कार में आग लगी और सीआरपीएफ के दस्ते की एक गाड़ी के अगले हिस्सा में थोड़ा नुकसान पहुंचा। सीआरपीएफ के किसी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना की जांच हर एंगल से की जा रही है।'  

गौरतलब है कि पिछले महीने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे। इस घटना की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।  

English summary :
In Pulwama, a case of grenade attack was found near State Bank of India. A CRPF jawan is reportedly injured in this attack.


Web Title: jammu and kashmir terrorists shot dead civilian at Baramulla grenade attack in Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे