जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकी ढेर, मुठभेड़ अभी जारी, पिछले महीने मारे गए थे 8 पाकिस्तानी समेत 22 आतंकी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 2, 2022 02:14 PM2022-02-02T14:14:30+5:302022-02-02T14:14:30+5:30

जम्मू कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। शोपियां के नादीगाम इलाके में मुठभेड़ में ये आतंकी मारा गया। अभी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका है।

Jammu and Kashmir: Terrorists killed in Shopian 22 terrorists including 8 Pakistanis killed last month | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकी ढेर, मुठभेड़ अभी जारी, पिछले महीने मारे गए थे 8 पाकिस्तानी समेत 22 आतंकी

शोपियां में आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsशोपियां के नादीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़।एक आतंकी मारा जा चुका है, दो से तीन आतंकियों के अभी भी छुपे होने की आशंका है।मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है, श्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने का संदेह है।

जम्मू: शोपियां के नादीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। अभी भी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। आतंकी के मारे जाने की पुष्टि पुलिस ने भी कर दी है। हालांकि उसकी पहचान जाहिर नहीं की गई है। 

बताया जा रहा है कि इलाके में छिपे आतंकी स्थानीय हैं। यह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित बताए जा रहे हैं। पिछले महीने भी 22 आतंकियों को 12 मुठभेड़ों में मार गिराया गया था जिनमें 8 विदेशी आतंकी भी शामिल थे।

दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका

अधिकारियों ने बताया कि नादीगाम में चल रही मुठभेड़ में उन्हें आशंका है कि दो से तीन आतंकी अभी भी उस घर में छुपे हुए हैं जहां मुठभेड़ चल रही है। उनका कहना था कि उन्हें भी मार गिराया जाएगा। हालांकि वे कहते हैं कि आतंकियों को हथियार डालने का मौका दिया गया था पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

पिछले महीने भी जिन 12 मुठभेड़ों में 22 आतंकियों को मार गिराने से पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया गया था। कई मुठभेड़ों के दौरान तो आतंकियों के परिजनों को मुठभेड़स्थल पर लाकर उनसे अपीलें भी करवाई गई थीं। हालांकि अपील का असर नहीं हुआ।

शोपियां में कल पुलिसकर्मी पर आतंकियों ने किया था हमला

गौरतलब है कि कल भी मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे एक पुलिस अधिकारी को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में निशाना बनाया था। मंगलवार देर रात को हुए इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर स्थिति में उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस के अनुसार घटना अमशीजीपोरा की है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) शब्बीर अहमद मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोलियां बरसाई थीं।

Web Title: Jammu and Kashmir: Terrorists killed in Shopian 22 terrorists including 8 Pakistanis killed last month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे