जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से किया हमला, 5 नागरिक घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 10, 2021 15:42 IST2021-08-10T15:42:57+5:302021-08-10T15:42:57+5:30
जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के हमले पहले से तेज होते दिख रहे हैं. आतंकवादियों ने मंगलवार को श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला कर दिया. घटना श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट की है जहां आतंकियों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका.

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से किया हमला, 5 नागरिक घायल
जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के हमले पहले से तेज होते दिख रहे हैं. आतंकवादियों ने मंगलवार को श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला कर दिया. घटना श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट की है जहां आतंकियों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में कुछ नागरिकों को भी चोटें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी हमले में पांच नागरिक घायल हो गए हैं.
हांलाकि अब तक इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस या सेना की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है. वहीं इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमला करने वाले आतंकी किस संगठन के हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरा बंदी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
Jammu and Kashmir | Terrorists hurled grenade at security forces at Hari Singh High Street, Srinagar today, few civilians injured; details awaited
— ANI (@ANI) August 10, 2021
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/eJrxmcnEik
वहीं इससे एक दिन पहले सोमवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लाल चौक की है जहां आतंकवादियों ने कुलगाम किसान मोर्चा के बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार (सरपंच) के किराए के मकान में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग की.
इस आतंकी हमले में बीजेपी नेता डार और उनकी पत्नी जवाहीरा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आनन-फानन में उन्हें अनंतनाग स्थित अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बीजेपी नेता और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया था. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लग पाई है.