जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों के 8 सहयोगी गिरफ्तार, कई संदिग्ध चीजें बरामद, पूछताछ जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2019 07:40 IST2019-09-10T07:39:49+5:302019-09-10T07:40:57+5:30

सूत्रों के अनुसार बारामुला के सोपोर में एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन में इन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन युवकों से कंप्यूटर, कुछ पोस्टर और अन्य आपत्तिजनक चीजें जब्त की हैं।

Jammu and Kashmir Sopore Police arrested 8 terrorist associates for threatning locals | जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों के 8 सहयोगी गिरफ्तार, कई संदिग्ध चीजें बरामद, पूछताछ जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के 8 सहयोग गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों के 8 सहयोगी गिरफ्तारसूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों में 3 आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े आतंकी मोड्यूल को ध्वस्त करते हुए आतंकियों के सहयोग करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद अब इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। इन पर पोस्टर आदि लगातर स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने के आरोप हैं।  

बारामुला के सोपोर में एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन में इन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन युवकों से कंप्यूटर और कुछ अन्य चीजें बरामद की हैं। इनका सामाग्रियों का इस्तेमाल पोस्टर बनाने और इन्हें छापने में होता था।


सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार 8 लोगों में तीन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। यही तीन साजिश रचने के मुख्य मास्टरमाइंड बताये जा रहे हैं। गिरफ्तार संदिग्ध लोगों के नाम एजाज मीर, उमर मीर, तवसीफ नजर, इम्तियाज नजर, उमर अकबर, फैजान लतीफ, दानिश हबीब और शौकत अहमद मीर हैं। सोपोर पुलिस हाल में इस क्षेत्र में कुछ नागरिकों के मारे जाने की घटना में इनकी भूमिका के बारे में जांच कर रही है। 


Web Title: Jammu and Kashmir Sopore Police arrested 8 terrorist associates for threatning locals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे