जम्मू-कश्मीर: सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा का जिंदा आतंकी गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को थी खोज

By विनीत कुमार | Published: November 2, 2019 12:40 PM2019-11-02T12:40:57+5:302019-11-02T12:50:31+5:30

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।

Jammu and Kashmir sopore one Lashkar e Taiba LeT terrorist arrested by indian army and police joint operation | जम्मू-कश्मीर: सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा का जिंदा आतंकी गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को थी खोज

कश्मीर में लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिया ऑपरेशन को अंजाम

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय सेना और कश्मीर के ज्वॉयंट ऑपरेशन के बाद इस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार आतंकी की पहचान तारीक चाना के तौर पर हुई है। उससे हथियार और दूसरी कई आपत्तिजनक चीजें भी हासिल हुई हैं। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार वह आतंक से जुड़े कई मामलों में लिप्त था। सोपोर से पिछले महीने भी आतंकियों से जुड़ी एक खबर आई थी। आतंकियों ने 28 अक्टूबर को सोपोर शहर के एक बस स्टैंड पर ग्रेनेड फैंका जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गये थे। यह हमला यूरोपीय सांसदों के घाटी का दौरा करने से एक दिन पहले हुआ था।


इससे पहले सितंबर में भी कश्मीर घाटी के बरामूला जिले के सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के आठ सहयोगियों को पोस्टर वितरित कर स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये पोस्टर कश्मीर के कुछ हिस्सों में लगाए गए थे जिसमें ‘नागरिक कर्फ्यू’ की बात कही गई है और लोगों से ‘सविनय अवज्ञा’ करने को कहा है। 

Web Title: Jammu and Kashmir sopore one Lashkar e Taiba LeT terrorist arrested by indian army and police joint operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे