जम्मू-कश्मीर: तीन महीनों के बाद घाटी में फिर से शुरू हुई रेल सेवाएं, अनुच्छेद 370 हटाए जाने की वजह से थी बाधित

By भाषा | Published: November 17, 2019 05:44 PM2019-11-17T17:44:06+5:302019-11-17T17:44:06+5:30

अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने और पूर्ववर्ती राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने संबंधी केन्द्र की घोषणा से पहले तीन अगस्त को सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया था।

Jammu and Kashmir: Rail services resumed in the valley after three months, interrupted due to security reasons | जम्मू-कश्मीर: तीन महीनों के बाद घाटी में फिर से शुरू हुई रेल सेवाएं, अनुच्छेद 370 हटाए जाने की वजह से थी बाधित

जम्मू-कश्मीर: तीन महीनों के बाद घाटी में फिर से शुरू हुई रेल सेवाएं, अनुच्छेद 370 हटाए जाने की वजह से थी बाधित

Highlightsरेल सेवा मंगलवार को आंशिक रूप से शुरू हुई थी। तीन अगस्त को सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया था।

कश्मीर घाटी में रविवार को रेल सेवाएं पूरी तरह से फिर से शुरू हो गईं। रेलगाड़ी दक्षिण कश्मीर के रास्ते श्रीनगर से बनिहाल के लिए रवाना हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुरक्षा कारणों से रेल सेवा तीन महीनों से अधिक समय तक बाधित रही। ट्रेन बनिहाल पहुंचने से पहले श्रीनगर स्टेशन और दक्षिण कश्मीर के स्टेशनों से होकर गुजरी।

रेलवे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घाटी में रेल सेवा आज सुबह पूरी तरह से बहाल हो गई और ट्रेन बारामूला से बनिहाल के लिए रवाना हुई।’’ अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने रेल सेवा शुरू करने से पहले श्रीनगर-बनिहाल मार्ग पर शनिवार को दो बार ‘ट्रॉयल रन’ किया था और रविवार की सुबह ट्रेन का एक और परीक्षण किया गया।

रेल सेवा मंगलवार को आंशिक रूप से शुरू हुई थी। अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने रेलवे को सुरक्षा कारणों से सुबह दस बजे से अपराह्र तीन बजे तक ही ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश दिये है। अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने और पूर्ववर्ती राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने संबंधी केन्द्र की घोषणा से पहले तीन अगस्त को सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि यहां साप्ताहिक बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही। उन्होंने बताया कि शहर में कुछ मार्गों और घाटी के अन्य क्षेत्रों में कुछ मिनी बसों का संचालन शुरू हो गया। प्री-पेड मोबाइल फोन और सभी इंटरनेट सेवाएं गत पांच अगस्त से ही बाधित हैं। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Rail services resumed in the valley after three months, interrupted due to security reasons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे