नए साल पर तोहफाः कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा- 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से SMS सेवा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2019 05:31 PM2019-12-31T17:31:39+5:302019-12-31T18:16:17+5:30

जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं, सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवाएं बहाल हो जाएंगी। 

Jammu and Kashmir Principal Secretary Rohit Kansal: SMS services to be restored from midnight, December 31 in Kashmir valley. | नए साल पर तोहफाः कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा- 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से SMS सेवा 

साल 2020 में जम्मू-कश्मीर के लोगों को तोहफा मिलने जा रहा है।

Highlightsजम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।आतंक के खिलाफ किए गए ऑपरेशन में हमें यहां की आवाम का भी काफी सहयोग मिला।

साल 2020 में जम्मू-कश्मीर के लोगों को तोहफा मिलने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया, 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से कश्मीर में SMS सेवा से शुरू हो जाएगी।

कंसल ने कहा कि कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं, सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवाएं बहाल हो जाएंगी। कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं और सभी मोबाइल फोनों पर एसएमएस सेवा बहाल कर दी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर के आधिकारिक प्रवक्ता रोहित कंसल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले छात्रों, छात्रवृत्ति आवेदकों, कारोबारियों और अन्य की सुविधा के लिये दस दिसंबर को मोबाइल फोनों पर एसएमएस सेवा शुरू की गई थी। कंसल ने कहा कि 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से पूरे कश्मीर में सेवाएं पूरी तरह बहाल करने का फैसला लिया गया है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। आतंक के खिलाफ किए गए ऑपरेशन में हमें यहां की आवाम का भी काफी सहयोग मिला।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, इस साल लगभग 130 लोग घुसपैठ करने में सफल रहे जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 143 का था। वहीं, आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या जो साल 2018 में 218 थी, वह इस साल घटकर 139 रह गई।

 2019 में घुसपैठ की कई कोशिशें हुई। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं भी बढ़ीं। सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं 2019 में 381 से बढ़कर 558 हो गई। हालांकि हमने पाकिस्तान की नापाक कोशिशों को नाकाम किया।

Web Title: Jammu and Kashmir Principal Secretary Rohit Kansal: SMS services to be restored from midnight, December 31 in Kashmir valley.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे