जम्मू-कश्मीर: पुंछ आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, हमले में पांच जवान हुए शहीद

By अंजली चौहान | Published: April 21, 2023 12:01 PM2023-04-21T12:01:08+5:302023-04-21T12:02:37+5:30

एनआईए मामले की जांच के लिए घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य इकट्ठा करेगी और मामले की विस्तृत जांच करेगी।

Jammu and Kashmir NIA will investigate Poonch terror attack five soldiers martyred in the attack | जम्मू-कश्मीर: पुंछ आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, हमले में पांच जवान हुए शहीद

photo credit: twitter

Highlightsपुंछ जिले में आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी शुक्रवार को एनआईए पुंछ का दौरा करेगी आतंकी हमले में पांच जवानों की हो गई मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हाथों में सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि एनआईए पुंछ जिला जहां हमला हुआ था वहां का दौरा करेगी।

एनआईए मामले की जांच के लिए घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य इकट्ठा करेगी और मामले की विस्तृत जांच करेगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों सहित एनआईए की टीम के शुक्रवार को बाद में फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा करने पहुंचेगी।

पुंछ में 20 अप्रैल को आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने गुरुवार को सेना के ट्रक को अपना निशाना बनाया और ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस घटना में पंजाब के चार और ओडिशा के  एक जवान की मौत हो गई। 

आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की पहचान हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में हुई है। ये सभी जवान सेना की राष्ट्रीय राइफल्स इकाई से जुड़े हुए थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात थे। 

इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक बम निरोधक दस्ता और विशेष अभियान समूह पुंछ के भींबर गली में घटनास्थल पर पहुंचा। जहां आतंकी हमले में जवान शहीद हुए थे।

पुंछ में सेना के वाहन पर हमला करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर के बाटा-डोरिया इलाके के जंगलों में शुक्रवार सुबह व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया। 

बता दें कि घटना जम्मू के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा सेना के ट्रक पर हमला किए जाने के बाद हुई। घटना में जहां पांच जवान शहीद हो गए हैं वहीं, अन्य एक की हालत गंभीर है और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। 

Web Title: Jammu and Kashmir NIA will investigate Poonch terror attack five soldiers martyred in the attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे