लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर: पांच भाजपा नेताओं और पुलिस इंस्पेक्टर का हत्यारा आतंकी ढेर, बडगाम में बड़ा तलाशी अभियान

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 24, 2021 20:42 IST

दक्षिण कश्मीर के मुमन्हल (अरवानी) इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुई। मारे गए आतंकी के पास से उसके शव के साथ एक एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, मारे गए एक आतंकवादी की पहचान शहजाद के तौर पर हुई है।मृतक आतंकवादी पहले घाटी में हुई कई हत्याओं में शामिल था, कुलगाम जिले का रहने वाला था। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद।

जम्मू: सुरक्षाबलों को शुक्रवार को अनंतनाग में उस आतंकी को मारने में कामयाबी मिली जिसने तीन भाजपा नेताओं, भाजपा के दो सरपंचों और पुलिस के एक इंस्पेक्टर की हत्या की थी। दूसरी ओर बडगाम में एक बड़े तलाशी अभियान में कई गांवों को घेरे में लेकर आतंकियों से बाहर निकलने की अपील की जा रही है। बडगाम में ही लश्करे तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों संग पकड़ा गया है।

अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए एक आतंकवादी की पहचान शहजाद के रूप में हुई है। यह हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंध रखता था। मृतक आतंकवादी पहले घाटी में हुई कई हत्याओं में शामिल था और वह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले का रहने वाला था। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के मुमन्हल (अरवानी) इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुई।  साथ ही मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

सूत्रों के अनुसार, इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर एक तलाशी और घेरा अभियान शुरू किया गया था। आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया था, हालांकि सुरक्षा कर्मियों पर गोलियां चलाए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। 

बडगाम में तलाशी अभियान

बडगाम जिले के बीरवाह मुख्य बाजार में शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से बड़ा तलाशी अभियान छेड़ दिया है। घर-घर की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षाबलों को बाजार में आतंकियों के छिपे होने की पक्की सूचना मिली है। सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों को भी सावधान कर दिया है। किसी भी समय यहां मुठभेड़ शुरू होने की आशंका बन रही है।

दरअसल, शुक्रवार दोपहर को सुरक्षाबलों को बडगाम के अतिव्यस्त बीरवाह बाजार में आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने बीरवाह बाजार को घेर लिया। देखते ही देखते सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया गया। एक-एक घर को खंगाला जा रहा है। 

सुरक्षा बलों की अचानक इस कार्रवाई से स्थानीय लोग मुठभेड़ होने की आशंका से खौफजदा हो गए हैं। वैसे सुरक्षा बल आम नागरिकों को किनारे कर तलाशी ले रहे हैं ताकि मुठभेड़ होने की स्थिति में आम नागरिकों को नुकसान नहीं हो।

लश्कर के दो आतंकी पकड़े

लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स यानी ओजीडब्ल्यू को हथियारों का जखीरा समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि वे दोनों हथियारों की इस खेप को आतंकियों तक पहुंचाने वाले थे। समय रहते आतंकियों के इस मंसूबे को विफल कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि दो युवक हथियारों की खेप के साथ कहीं जा रहे हैं। वे किसी आतंकी वारदात की साजिश का हिस्सा लग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ बताए गए चाडूरा इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया। 

इस दौरान दो युवकों को पकड़ा गया। उनके पास एक बैग था। उस बैग में दो ग्रेनेड, एक एसॉल्ट राइफल, उसके दो मैगजीन और 30 कारतूस थे।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीएनकाउंटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए टॉप LeT कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साज़िशकर्ता बताया

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की