लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर: LoC पर दोनों देशों में 'मिनी युद्ध, 8 पाकिस्तान सैनिक ढेर, कई चौकिआं और बंकर ध्वस्त

By सुरेश डुग्गर | Updated: April 2, 2019 17:36 IST

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर शाहपुर, पुखारनी, इंवस बंडर, सार्या, झंगेर और नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी का रेंज बढ़ाते हुए जिले में एलओसी से सात किलोमीटर की दूर रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बना कर गोले दागे हैं।इससे पहले इन क्षेत्रों में 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय गोले गिरे थे। पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज सुबह करीब 11.30 बजे मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की।

एलओसी से सटे पुंछ तथा राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बीच हो रहे ‘मिनी युद्ध’ में अभी तक 8 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। दोनों ओर से मध्यम दूरी के तोपखानों का इस्तेमाल किए जाने का नतीजा यह है कि इन दोनों जिलों में सभी स्कूलों को अनिश्तिकाल के लिए बंद करने के साथ ही हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों ही ओर पलायन करने को कहा जा चुका है।

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर शाहपुर, पुखारनी, इंवस बंडर, सार्या, झंगेर और नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर रहा है। सूत्रों की माने तो भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के आठ जवान मारे गए हैं। साथ ही पाक की सात चौकियां भी नष्ट हो गई है। सोमवार को भी पाक ने पुंछ के शाहपुर, कीरनी, कस्बा, मंधार, माल्टी, दिगवार और मनकोट सेक्टर में भारतीय सैन्य चोकियों व रिहायशी इलाकों पर भारी गोलाबारी की थी। इसमें एक बीएसएफ का इंस्पेक्टर शहीद हो गया था, एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई थी।

पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी का रेंज बढ़ाते हुए जिले में एलओसी से सात किलोमीटर की दूर रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बना कर गोले दागे हैं। इस कारण ग्रामीणों में दहशत बरकरार है। गोलाबारी के भय से लोग घरों में दुबके हुए हैं। लोगों ने बताया कि बांडी चेचियां, सरल, बनवत और नंगाली जैसे क्षेत्रों में करीब 48 साल के बाद पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की है। इससे पहले इन क्षेत्रों में 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय गोले गिरे थे।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान भारी हथियारों और 120एमएम के मोर्टार गोलों का इस्तेमाल पुंछ में असैन्य नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में तनाव फैला हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से जारी गोलाबारी के मद्देनजर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज सुबह करीब 11.30 बजे मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों पर सोमवार को मोर्टार के गोले दागे थे। घटना के कारण सीमा पर रहने वालों लोगों में भय का माहौल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह लगातार पांचवां दिन है जब पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी दोनों जिलों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब 7.40 बजे पुंछ जिले में शाहपुर और करनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार के गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरएलओसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण