LOC पर तनाव, सारी रात गोले बरसाए पाक सेना ने, भारतीय आर्मी ने चीन निर्मित पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 24, 2020 05:08 PM2020-10-24T17:08:34+5:302020-10-24T17:08:34+5:30

केरन सेक्टर में आज एक पाकी क्वाड काप्टर घुस आया जिसे भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक मार गिराया। जानकारी के अनुसार यह क्वाड काप्टर एलओसी से अंदर घुस आया था और भारतीय इलाके में मंडरा रहा था। जब सेना को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने सुबह आठ बजे इसे मार गिराया।

Jammu and Kashmir LOC Indian Army shoots down China-made Pakistani quadcopter Pak army | LOC पर तनाव, सारी रात गोले बरसाए पाक सेना ने, भारतीय आर्मी ने चीन निर्मित पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त ड्रोन चीनी निर्मित है और इसका माडल डीजेआई माविक 2 प्रो है।

Highlightsराजौरी तथा पुंछ के सेक्टरों में सारी रात गोलों की बरसात की है। हीरानगर में इंटरनेशनल बार्डर पर उसके द्वारा मोर्टार दागे गए।बीते कुछ समय से हथियारों की सप्लाई के लिए पाकिस्तान ऐसे क्वाड काप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।भारतीय सेना भी अक्सर ही उनके इन मंसूबों को नाकाम करती रहती है।

जम्मूः सेना ने एलओसी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। एलओसी पर पाकिस्तानी हरकतें यहीं नहीं थमीं। उसने राजौरी तथा पुंछ के सेक्टरों में सारी रात गोलों की बरसात की है। हीरानगर में इंटरनेशनल बार्डर पर उसके द्वारा मोर्टार दागे गए।

 

केरन सेक्टर में आज एक पाकी क्वाड काप्टर घुस आया जिसे भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक मार गिराया। जानकारी के अनुसार यह क्वाड काप्टर एलओसी से अंदर घुस आया था और भारतीय इलाके में मंडरा रहा था। जब सेना को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने सुबह आठ बजे इसे मार गिराया।

इस क्वाड काप्टर को चीनी कंपनी ने बनाया था और डीजेआई माविक 2 प्रो माडल का था। बीते कुछ समय से हथियारों की सप्लाई के लिए पाकिस्तान ऐसे क्वाड काप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना भी अक्सर ही उनके इन मंसूबों को नाकाम करती रहती है।

पाकिस्तान की ओर से अनमैन्ड एरियल वीकल्स (यूएवी) का इस्तेमाल सर्विलांस और आतंकियों को हथियार पहुंचाने के लिए होता रहा है। इसके अलावा ड्रोन्स, क्वाड काप्टर या हेक्साकाप्टर के जरिए हमले का खतरा भी है। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त ड्रोन चीनी निर्मित है और इसका माडल डीजेआई माविक 2 प्रो है।

सेना ने बताया कि पहले तो यह ड्रोन पाकिस्तान की सीमा के भीतर ही उड़ रहा था परंतु जैसे ही इसने भारतीय सीमा में प्रवेश किया, उसे गिरा दिया गया। यह ड्रोन भारतीय सीमा में 70 मीटर तक आ गया था। चौकी में तैनात जवानों ने इसे गोली मारकर जमीन पर गिरा दिया। क्षतिग्रस्त ड्रोन को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।

दूसरी ओर सीमा व एलओसी पर कुछ दिनों तक शांति कायम रखने के बाद पाक सेना ने कल देर रात एक बार फिर से गोलाबारी को शुरू कर दिया। इस गोलाबारी की आड़ में पाक सेना आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही थी जिसे सीमा पर तैनात जवानों ने विफल कर दिया। पाक सेना शनिवार शाम तक गोलाबारी करती रही, जिससे सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

शुक्रवार रात को पाक सेना ने पुंछ के शाहपुर किरनी, कस्बा, माल्टी आदि सेक्टरों में गोलाबारी को शुरू कर दिया था। इस गोलाबारी में पाक सेना ने पहले सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और जैसे ही भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो पाक सेना ने रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर मोर्टार दागना शुरू कर दिए।

इसके बाद पाक सेना सुबह तक गोलीबारी को जारी रखे रही। इस गोलाबारी की आड़ में पाक सेना भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों को दाखिल करने का प्रयास कर रही थी जिसे सेना के जवानों ने विफल कर दिया। इस गोलाबारी से सीमा पर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Web Title: Jammu and Kashmir LOC Indian Army shoots down China-made Pakistani quadcopter Pak army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे