होली के एक दिन पहले सेना ने मार गिराए पांच पाकिस्तानी सैनिक, पाक ने बढ़ाया गोलाबारी का रेंज
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 2, 2018 01:52 IST2018-03-02T01:52:45+5:302018-03-02T01:52:45+5:30
पाकिस्तानी सेना के जवानों ने गुरुवार देर शाम एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की।

होली के एक दिन पहले सेना ने मार गिराए पांच पाकिस्तानी सैनिक, पाक ने बढ़ाया गोलाबारी का रेंज
जम्मू कश्मीर, 2 मार्च; नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में लगातार जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना के पांच सैनिक को भारतीय जवानों ने मारे गिराए हैं। इसके साथ ही पाक की कुछ पोस्टें भी बर्बाद कर दी है। इस घटना के बाद घबराकर पाक ने राजौरी से लेकर पुंछ तक गोलीबारी की रेंज बढ़ा दी है।
पाकिस्तानी सेना के जवानों ने गुरुवार देर शाम एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की। इस गोलाबारी में नौशहरा का एक ग्रामीण गंभीर रूप से भी हुआ। इसके अलावा पुंछ में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं। जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए सेना के कमान अस्पताल ऊधमपुर में रेफर कर दिया गया था। राजौरी व पुंछ में सात घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देने में लगी है।
One civilian injured in ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector #JammuandKashmir
— ANI (@ANI) March 1, 2018
बता दें कि नियंत्रण रेखा और सीमा से सटे इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही गोलाबारी के कारण एलओसी के पास वाले सारे इलाकों के स्कूलों को बंद कराया गया था। वहीं, सीमा और नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाकों में स्थित गांवों के ग्रामीणों को भी राहत शिविर में शिफ्ट किया गया था
गौरतलब है कि पाक सेना कुछ दिन से सीमा पर हालात बिगाड़ने के लिए लगातार गोलाबारी कर रहा है। कभी स्नाइपर शाट से जवानों को निशाना बनाता है, तो कभी आतंकियों की घुसपैठ करवाने के प्रयास कर रहा है।