जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में 5 आतंकी मारे गए, 5 जवान शहीद, 48 घंटों से जारी है मुठभेड़
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 21, 2018 23:03 IST2018-03-21T23:03:42+5:302018-03-21T23:03:42+5:30
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हलमटपोरा में अभी भी मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों ओर से की जा रही फायरिंग का सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में 5 आतंकी मारे गए, 5 जवान शहीद, 48 घंटों से जारी है मुठभेड़
श्रीनगर, 21 मार्च; जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हलमटपोरा में बुधवार को पिछले 48 घंटों से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं। इनमें तीन सेना व दो पुलिस के जवान हैं। इसके अलावा पांच आंतकियों को भी ढ़ेर किया गया है। हलमटपोरा में अभी भी मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों ओर से की जा रही फायरिंग का सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। आतंकियों के इस दल ने करीब दस दिन पहले ही गुलाम कश्मीर से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की थी।
पुलिस से मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना और एसओजी की संयुक्त टीम ने चक फतेहखान के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया हुआ। जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो जंगल में छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी।
Kupwara encounter UPDATE: Total five soldiers have lost their lives so far. Five terrorists have been killed. Search operation continues #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 21, 2018
पांच शहीद हुए जवान में से तीन जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे हैं। शहीदों की पहचान सेना की 160 टीए बटालियन के मोहम्मद अशरफ राथर निवासी कुपवाड़ा, पांच बिहार रेजिमेंट के नायक रंजीत सिंह, सैनिक जोरावर सिंह, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) से संबंधित एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) मोहम्मद यूसुफ चेची निवासी कचहामा (कुपवाड़ा) और कांस्टेबल दीपक पंडित निवासी नगरोटा (जम्मू) के रूप में हुई है। वहीं, इस मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले भी पुलवामा जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मोहम्मद अनवर खान पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद से खोनमोह के बल्हामा इलाके में चले सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद हो गया था। वहीं, पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा ( एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से 18 मार्च को भारी गोलाबारी की गई थी।