जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी घायल
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 11, 2022 20:48 IST2022-04-11T20:09:42+5:302022-04-11T20:48:09+5:30
जम्मू-कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने बताया कि अभी तक जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी कोड नाम चाचा और एक स्थानीय आतंकी मारा गया है।

सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान आतंकियों के खिलाफ छेड़ा और फिर उनमें से दो को मार डाला।
जम्मूः लगातार तीसरे दिन कश्मीर में हुई चौथी मुठभेड़ में आज भी दो आतंकी ढेर कर दिए गए। तीन दिनों में पांच आतंकी मारे जा चुके हैं जिनमें तीन पाकिस्तानी नागरिक थे।
कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने बताया कि अभी तक जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी कोड नाम चाचा और एक स्थानीय आतंकी मारा गया है। इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
J&K | An encounter breaks out in the Khurbatpora area of Kulgam. Police and Army are on the job. Further details awaited: Police
— ANI (@ANI) April 11, 2022
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के खुरबतपोरा इलाके में एक जगह पर आतंकी छिपने की खबर मिली थी। सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान आतंकियों के खिलाफ छेड़ा और फिर उनमें से दो को मार डाला। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर मुठभेड़ें दक्षिण कश्मीर में हुई हैं जहां जून के अंत में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है।
An encounter breaks out in the Khurbatpora area of Kulgam. Further details awaited.
— ANI (@ANI) April 11, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/WzV6SczFXi