जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
By भाषा | Updated: June 25, 2021 16:16 IST2021-06-25T16:16:50+5:302021-06-25T16:16:50+5:30

जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
श्रीनगर, 25 जून जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तंगधार इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। उन्होंने बताया कि इस दौरान घुसपैठी वहां कुछ हथियार और गोला बारुद छोड़ गए।
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, दो हथगोले और 30 करोड़ रुपये की कीमत के हेरोइन के छह पैकेट शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।