जम्मू-कश्मीरः भारतीय सेना का ऑपरेशन, कुलगाम में टीआरएफ के कमांडर अफाक सिकंदर समेत 5 आतंकी ढेर, सर्च जारी
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 17, 2021 21:46 IST2021-11-17T18:26:04+5:302021-11-17T21:46:11+5:30
पुलिस ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों के सहयोग से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान एक जगह में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
जम्मूः कुलगाम के पोंबे और गोपालपोरा में पांच आतंकियों को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर अफाक सिकंदर भी मारा गया है। सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
इस बीच एक इलाके में सुरक्षाबलों के चारों तरफ से घेर लिया गया है। आतंकियों ने घिरा हुए देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां दागी। पूरे इलाके में आवाजाही बंद कर दी गई है। अभी तक पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
Jammu & Kashmir: An encounter is going on between security forces and terrorists in Pombai area of Kulgam
— ANI (@ANI) November 17, 2021
Three terrorists have been killed in the encounter, as per Kashmir Zone Police
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/xbnYNDgLdf
स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों के सहयोग से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान एक जगह में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी।
Major tragedy averted by Pulwama Police & security forces. 2 LeT terrorist associates Amir Bashir & Mukhtar Bhat arrested by Pulwama Police & security forces during joint naka checking. 2 ready to use IEDs recovered from them. Investigation in progress: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/zZIDR2iz0g
— ANI (@ANI) November 17, 2021
आतंकियों ने इसे अनसुना किया और फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने बताया कि अभी तक जारी दोनों मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिरा दिया गया है। सुरक्षाबल अपने काम पर जुटे हैं। जल्द ही अन्य आतंकियों का भी सफाया कर दिया जाएगा।
इससे पहले कल भी श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सोमवार को मारे गए दो आतंकियों में एक पाकिस्तानी है, जो रविवार को डाउनटाउन में हुए हमले में शामिल था। जबकि उसके दो मददगार भी मारे गए हैं। मददगारों में एक उस मकान का मालिक है, जिसने आतंकियों को पनाह दी थी। आतंकियों के पास से दो पिस्तौल व अन्य सामान बरामद किया गया है।
इसी बीच पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पहले से तैयार की गई आईईडी भी बरामद हुई हैं। इनकी पहचान आमिर बशीर निवासी सिरनू पुलवामा और मुखतार अहमद बट निवासी मैत्री बुग शोपियां के रूप में हुई है।