स्वतंत्रता दिवस पर शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे राज्यपाल सत्यपाल मलिक 

By भाषा | Published: August 14, 2019 04:25 PM2019-08-14T16:25:31+5:302019-08-14T16:27:07+5:30

राज्य के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को जारी बयान में कंसल ने बताया कि जम्मू में स्वतंत्रता दिवस समारोह राज्यपाल के सलाहकार के नेतृत्व में मनाया जाएगा। मंडल, जिला और उप जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।

Jammu and Kashmir Independence Day: Governor Satyapal Malik will hoist the flag at Sher-e-Kashmir Stadium | स्वतंत्रता दिवस पर शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे राज्यपाल सत्यपाल मलिक 

प्रधान सचिव ने आश्वस्त किया कि घाटी में जरूरी सामान की कोई कमी नहीं है

Highlightsपांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद से घाटी में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है।उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर छोटी घटनाएं हुईं, जिनसे स्थानीय स्तर पर निपटा गया।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में गुरुवार को ध्वजारोहण करेंगे।

राज्य के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को जारी बयान में कंसल ने बताया कि जम्मू में स्वतंत्रता दिवस समारोह राज्यपाल के सलाहकार के नेतृत्व में मनाया जाएगा। मंडल, जिला और उप जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।

कंसल ने बताया कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद से घाटी में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सरकार ने कई इलाकों में लागू निषेधाज्ञा में ढील दी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर छोटी घटनाएं हुईं, जिनसे स्थानीय स्तर पर निपटा गया। प्रधान सचिव ने आश्वस्त किया कि घाटी में जरूरी सामान की कोई कमी नहीं है और सभी अस्पताल एवं नागरिक सुविधाएं काम कर रही हैं। 

Web Title: Jammu and Kashmir Independence Day: Governor Satyapal Malik will hoist the flag at Sher-e-Kashmir Stadium

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे