जम्‍मू-कश्‍मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी किए ढेर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 29, 2018 09:30 IST2018-08-29T08:30:16+5:302018-08-29T09:30:49+5:30

जम्‍मू और कश्‍मीर के अनंतनाग में बुधवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबर के अनुसार यह मुठभेड़ अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में हो रही है।

jammu and kashmir: in anantnag encounter with terrorists underway | जम्‍मू-कश्‍मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी किए ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी किए ढेर

श्रीनगर,29 अगस्त : जम्‍मू और कश्‍मीर के अनंतनाग में बुधवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबर के अनुसार यह मुठभेड़ अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में हो रही है। दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है।

आतंकियों के खिलाफ इस मुठभेड़ में जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, सेना शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया है और वहां तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है , 1 से 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। कहा  जा रहा है दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।



 वहीं खबरों की मानें तो आतंकियों के समर्थन में पत्‍थरबाजों के आ जाने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों ने तत्‍काल कदम उठाते हुए अनंतनाग जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खानबल के मुनिवाद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्ट सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया, आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी।  बताया गया कि मुठभेड़ अभी तक समाप्त नहीं हुई है। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा है।

Web Title: jammu and kashmir: in anantnag encounter with terrorists underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे