जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में ग्रेनेड हमला, भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2019 14:09 IST2019-09-28T14:09:03+5:302019-09-28T14:09:29+5:30

जम्मू-कश्मीर के राजमार्ग पर एक गांव के पास शनिवार को सेना और दो संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसके बाद इलाके में व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि एक निजी वाहन चालक ने सेना के त्वरित कार्रवाई दल को रामबन जिले के बटोटे में राजमार्ग पर दो संदिग्धों की मौजूदगी की जानकारी दी। 

Jammu and Kashmir: Grenadle attack in Ganderbal, Indian army killed three terrorists, encounter continues | जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में ग्रेनेड हमला, भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में ग्रेनेड हमला, भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड हमला किया। गांदरबल के अलावा डोडा और राबमन में भी सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी चल रही है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजमार्ग पर एक गांव के पास शनिवार को सेना और दो संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसके बाद इलाके में व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि एक निजी वाहन चालक ने सेना के त्वरित कार्रवाई दल को रामबन जिले के बटोटे में राजमार्ग पर दो संदिग्धों की मौजूदगी की जानकारी दी। 

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ आज शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे, दो संदिग्धों ने एक वाहन को बटोटे में राजमार्ग पर रोकने की कोशिश की। चालक ने समझदारी दिखाते हुए वाहन को रोका नहीं और तुरंत ही नजदीकी सेना की चौकी को इसकी जानकारी दी।’’ उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई दल ने मिली जानकारी पर तुरंत कदम उठाया।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और उसके बाद सुरक्षा बलों के त्वरित कार्रवाई दल पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सेना के अतिरिक्त जवानों और पुलिस कर्मियों को भी मौके पर भेजा गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है ताकि आंतकवादियों के भागने की हर कोशिश को नाकाम किया जा सके। 

अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि अंतिम खबर मिलने तक तलाश जारी थी। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फिर से गोलीबारी होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद एहतियाती तौर पर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Grenadle attack in Ganderbal, Indian army killed three terrorists, encounter continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे