लाइव न्यूज़ :

सीधे-सादे लोगों की धरती है लद्दाख, ‘चन्द्रभूमि’ भी कहा जाता है, जानिए क्या है खासियत

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 30, 2020 15:07 IST

यहां पर धर्म को अधिक महत्व दिया जाता है। नंगे पहाड़ों से घिरी लद्दाख की धरती, जहां पर पेड़ नाममात्र के हैं तथा बारिश अक्सर चिढ़ा कर भाग जाती है, लामाओं की धरती के नाम से भी जानी जाती है। यहां पर धर्म को बहुत ही महत्व दिया जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रत्येक गली-मुहल्ले में आपको स्तूप (छोटे मंदिर) तथा ‘प्रेयर व्हील’ (प्रार्थना चक्र) भी नजर आएंगें जिन्हें घूमाने से सभी पाप धुल जाते हैं।भगवान का नाम कई बार जपा जाता है, ऐसा लेहवासियों का दावा है। लेह में कितने स्तूपा हैं, कोई गिनती नहीं है। शहर के भीतर ही नहीं बल्कि सभी सीमांत गांवों, पहाड़ों अर्थात जहां भी आबादी का थोड़ा सा भाग रहता है वहां इन्हें देखा जा सकता है।

जम्मूः भारत में अगर सबसे अधिक पूजा-पाठ तथा भगवान को माना जाता है तो वह लद्दाख में माना जाता है। लद्दाख, जिसे ‘चन्द्रभूमि’ का नाम भी दिया जाता है सचमुच चन्द्रभूमि ही है।

यहां पर धर्म को अधिक महत्व दिया जाता है। नंगे पहाड़ों से घिरी लद्दाख की धरती, जहां पर पेड़ नाममात्र के हैं तथा बारिश अक्सर चिढ़ा कर भाग जाती है, लामाओं की धरती के नाम से भी जानी जाती है। यहां पर धर्म को बहुत ही महत्व दिया जाता है।

प्रत्येक गली-मुहल्ले में आपको स्तूप (छोटे मंदिर) तथा ‘प्रेयर व्हील’ (प्रार्थना चक्र) भी नजर आएंगें जिन्हें घूमाने से सभी पाप धुल जाते हैं व भगवान का नाम कई बार जपा जाता है, ऐसा लेहवासियों का दावा है। लेह में कितने स्तूपा हैं, कोई गिनती नहीं है।

कहीं-कहीं पर इनकी कतारें नजर आती हैं। सिर्फ शहर के भीतर ही नहीं बल्कि सभी सीमांत गांवों, पहाड़ों अर्थात जहां भी आबादी का थोड़ा सा भाग रहता है वहां इन्हें देखा जा सकता है। इन स्तूपों में कोई मूर्ति नहीं होती बल्कि मंदिर के आकार के मिट्टी-पत्थरों से भरा एक ढांचा खड़ा किया गया होता है जिसे स्तूपा कहा जाता है। वैसे प्रत्येक परिवार की ओर से एक स्तूपा का निर्माण अवश्य किया जाता है।

स्तूपा के साथ-साथ प्रार्थना चक्र, जिसे लद्दाखी भाषा में ‘माने तंजर’ कहा जाता

स्तूपा के साथ-साथ प्रार्थना चक्र, जिसे लद्दाखी भाषा में ‘माने तंजर’ कहा जाता है, लद्दाख में बड़ी संख्यां में पाए जाते हैं। पांच से छह फुट ऊंचे इन तांबे से बने चक्रों पर ‘ओम मने पदमने हों’ के मंत्र खुदे होते हैं, सैंकड़ों की संख्यां में। यह चक्र धुरियों पर घूमते हैं और एक बार घुमाने से वह कई चक्कर खाता है तो कई बार ही नहीं बल्कि सैंकड़ों बार उपरोक्त मंत्र ऊपर लगी घंटी से टकराते हैं जिनके बारे में बौद्धों का कहना है कि इतनी बार वे भगवान का नाम जपते हैं अपने आप।

वैसे भी ‘माने तंजर’ बौद्धों की जिन्दगी में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसको घुमाने के लिए कोई समय निर्धारित नहीं होता है। जब भी इच्छा हो या फिर समय मिलने पर आदमी इसे घुमा सकता है। अक्सर देखा गया है कि हर आने वाला व्यक्ति इसे घुमाता है और दिन में कई बार इसे घुमाया जाता है क्योंकि हर गली-मुहल्ले, चौक, बाजार आदि में यह मिल जाते हैं। इनके बारे में प्रचल्लित है कि उन्हें घुमाने से आदमी के सारे पाप धूल जाते हैं।

बड़े परिवार का सबसे बड़ा बेटा लामा बनने के लिए दे दिया जाता

सीधी-सादी जिन्दगी व्यतीत करने वाले लद्दाखी, कितनी धार्मिक भावना अपने भीतर समेटे होते हैं यह इस बात से भी जाहिर होता है कि एक बड़े परिवार का सबसे बड़ा बेटा लामा बनने के लिए दे दिया जाता है,जो बाद में ल्हासा में जाकर शिक्षा प्राप्त करता है और ब्रह्मचार्य का पालन करता है।

कभी लद्दाखियों के बीच झगड़ों की बात सुनने में नहीं आती है जबकि जब उन्होंने ‘फ्री लद्दाख फ्राम कश्मीर’ तथा लेह को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ा था तो सरकार ही नहीं बल्कि सारा देश हैरान था कि हमेशा शांतिप्रिय रहने वाली कौम ने कौन का रास्ता अख्तियार किया है।

लद्दाखियों का यह प्रथम आंदोलन था जिसमें हिंसा का प्रयोग किया गया था

लद्दाखियों का यह प्रथम आंदोलन था जिसमें हिंसा का प्रयोग किया गया था। जबकि अक्सर लड़ाई-झगड़ों में वे पत्थर से अधिक का हथियार प्रयोग में नहीं लाते थे। इसके मायने यह नहीं है कि लद्दाखी कमजोर दिल के होते हैं बल्कि देश की सीमाओं पर जौहर दिखलाने वालों में लद्दाखी सबसे आगे होते हैं।

ताकतवर,शूरवीर तथा सीधे सादे होने के साथ-साथ लद्दाखवासी नर्म दिल तथा परोपकारी भी होते हैं। मेहमान को भगवान का रूप समझ कर उसकी पूजा की जाती है। उनकी नर्म दिली ही है कि उन्होंने तिब्बत से भागने वाले सैंकड़ों तिब्बतियों को अपने जहां शरण देने के साथ-साथ उनकी भरपूर मदद भी की। इसलिए तो उनकी धरती को ‘चांद की धरती’ कहा जाता है क्यांेकि जहां लोगोें के दिल चांद की तरह साफ हैं।

टॅग्स :लद्दाखजम्मू कश्मीरगृह मंत्रालयभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल