जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में चार आतंकी ढेर, सेना का मेजर जख्मी
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 26, 2020 23:16 IST2020-04-26T23:16:37+5:302020-04-26T23:16:37+5:30
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने फौरन इलाके की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की बात कही, बावजूद इसके आतंकियों की ओर से फायरिंग जारी रही। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और चार आतंकियों को ढेर कर दिया।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
कश्मीर वादी के कुलगाम जिले के गुदुर इलाके में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर रैंक का अधिकारी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने फौरन इलाके की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की बात कही, बावजूद इसके आतंकियों की ओर से फायरिंग जारी रही। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और चार आतंकियों को ढेर कर दिया।
इस ऑपरेशन में एक सुरक्षा अधिकारी के घायल होने की भी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अधिकारी के पैर में गोली लगी है। वह सेना की 9 आरआर का मेजर रैंक का अधिकारी बताया जा रहा हैं।