जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में चार आतंकी ढेर, सेना का मेजर जख्‍मी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 26, 2020 23:16 IST2020-04-26T23:16:37+5:302020-04-26T23:16:37+5:30

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने फौरन इलाके की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की बात कही, बावजूद इसके आतंकियों की ओर से फायरिंग जारी रही। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और चार आतंकियों को ढेर कर दिया।

Jammu and Kashmir: four terrorists killed in Kulgam, army's major injured | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में चार आतंकी ढेर, सेना का मेजर जख्‍मी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकश्‍मीर वादी के कुलगाम जिले के गुदुर इलाके में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर रैंक का अधिकारी भी गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया।

कश्‍मीर वादी के कुलगाम जिले के गुदुर इलाके में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर रैंक का अधिकारी भी गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने फौरन इलाके की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की बात कही, बावजूद इसके आतंकियों की ओर से फायरिंग जारी रही। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और चार आतंकियों को ढेर कर दिया।

इस ऑपरेशन में एक सुरक्षा अधिकारी के घायल होने की भी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अधिकारी के पैर में गोली लगी है। वह सेना की 9 आरआर का मेजर रैंक का अधिकारी बताया जा रहा हैं।
 

Web Title: Jammu and Kashmir: four terrorists killed in Kulgam, army's major injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे