जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना ने पांच आतंकियों को किया ढेर, पिछले तीन दिनों में 8 का सफाया

By सुरेश डुग्गर | Updated: August 4, 2018 09:41 IST2018-08-04T08:34:45+5:302018-08-04T09:41:57+5:30

पिछले तीन दिनों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच तीन मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 8 आतंकी ढेर हुए हैं।

Jammu And Kashmir Four terrorists have been killed in fresh firing in Shopian's | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना ने पांच आतंकियों को किया ढेर, पिछले तीन दिनों में 8 का सफाया

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना ने पांच आतंकियों को किया ढेर, पिछले तीन दिनों में 8 का सफाया

नई दिल्ली, 4 अगस्‍त:  जम्मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को तड़के पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। पिछले तीन दिनों में कुल 8 आतंकी मारे जा चुके हैं। कई जगह अब भी मुठभेड़ जारी हैं। कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एक आतंकी का शव बरामद किया गया था। इस बीच सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां के किलोरा गांव में हो रही थी। सेना मार गए पांचों आतंकियों की लाश बरामद कर ली है।


शोपियां जिले में शुक्रवार देर रात हुए एनकाउंटर के बाद शनिवार सुबह सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान दोबारा फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया है। बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां और उत्तरी कश्मीर के सोपोर में दो भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। बता दें कि पिछले तीन दिनों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच तीन मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 8 आतंकी ढेर हुए हैं।

सुरक्षाबलों ने इलाके से एक आतंकी का शव और हथियार बरामद किया है। मारा गया आतंकी लश्‍कर-ए-तैयबा का उमर मलिक है। उसके शव के पास से एक एके-47 बरामद की गई है। शुक्रवार को सोपोर में मारे गए आतंकी संगठन अलबदर से संबंधित थे। वहीं आतंकियों की मौत के बाद इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सोपोर,बारामुला व उसके साथ सटे इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को ठप करने के अलावा सोपोर में शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए। सोपोर मुठभेड़ का असर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भी नजर आया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Jammu And Kashmir Four terrorists have been killed in fresh firing in Shopian's

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे