जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 18, 2018 13:57 IST2018-03-18T11:37:17+5:302018-03-18T13:57:38+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से भारी गोलाबारी होती रही। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

Jammu and Kashmir: five civilians killed in Pakistani shelling in Balakote | जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जम्मू, 18 मार्च: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा( एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से रविवार को भारी गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सेना के जनसंपर्क अधिकारी( पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब पौने आठ बजे बिम्बर गली में संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया था। अधिकारी ने बताया, 'उन्होंने विशेष रूप से रहवासी इलाकों को निशाना बनाया।' 



पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट किया , 'पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सीमा पार से एलओसी के निकट गोलाबारी के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।' 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हताहत हुए स्थानीय लोग अग्रिम सीमावर्ती गांव देवता धार से थे। पाकिस्तानी सेना का एक बम इलाके में चौधरी मोहम्मद रमजान के घर पर गिरा था। उन्होंने बताया कि मरने वालों में घर के मालिक समेत एक महिला, एक लड़का और एक नागालिग लड़की शामिल हैं।



पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से भारी गोलाबारी होती रही। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
 

Web Title: Jammu and Kashmir: five civilians killed in Pakistani shelling in Balakote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे