जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ के दौरान मार गिराया आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

By रामदीप मिश्रा | Published: June 28, 2019 08:24 AM2019-06-28T08:24:48+5:302019-06-28T08:51:41+5:30

जम्मू-कश्मीरः बड़गाम जिले के क्रलपोरा इलाके में जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ढेर कर दिया। वहीं, फायरिंग रुक गई है, लेकिन सेना की और से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।

jammu and kashmir: Firing stopped, body of one terrorist recovered in Budgam encounter | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ के दौरान मार गिराया आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

Photo: ANI

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक जवानों को सफलता हाथ लगी है। उन्होंने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। साथ ही साथ आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग रुक गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बड़गाम जिले के क्रलपोरा इलाके में जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ढेर कर दिया। वहीं, फायरिंग रुक गई है, लेकिन सेना की और से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों को शक है कि इलाके में और आतंकी छिपे हो सकते हैं।



आपको बता दें कि 26 जून को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी को ढेर किया गया था। इलाके में आंतकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने त्राल के बरानपत्री वन्य क्षेत्र की घेराबंदी कर दी थी और तलाशी अभियान चलाया थी। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, थी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। 

वहीं, सुरक्षाबलों ने 23 जून को शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान चार स्थानीय आतंकवादी मार गिराए थे। चारों आतंकी जाकिर मूसा के गुट के थे। सेना ने यह जानकारी दी थी। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शोपियां के दारमदोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए थे।

जिन चार आतंकियों को मारा गया उनमें करालचक शोपियां का रहने वाला रफी हसन मीर, बटमुरान शोपियां का सुहेल अहमद भट, राजपुरा पुलवामा का शौकत अहमद मीर और बमनू पुलनामा का आजाद अहमद खांडे शामिल था। ये चारों आतंकी स्थानीय थे, जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। जो 4 आतंकी मारे गए थे उनमें शौकत का आपराधिक रिकॉर्ड सबसे खतरनाक था। वह 2015 से आतंकी कारनामों में शामिल रहा था। शुरू में वह हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी था, लेकिन बाद में अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ गया था।

Web Title: jammu and kashmir: Firing stopped, body of one terrorist recovered in Budgam encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे