नई दिल्ली, 15 सितंबर: श्रीनगर के लाल चौक स्थित पम्पोश होटल में भीषण आग लगी है। होटल की छठीं और सातवीं मंजिल पर भीषण आग लगी है। आग लगाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। होटलकर्मियों और बाकी लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौजूद हैं। ये पूरा ही होटल लकड़ी का बना है, जिसकी वजह से आग बेहद ही तेजी से फैला रही है। आग की वजह से होटल का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस होटल में तीन मीडिया हाउस के अलावा और भी कई कंपनियों के दफ्तर है।
फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा, इमरजेंसी सर्विस, डिजास्टर मैनेजमेंट और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी घायल हो गाया है। घायल दमलकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
वहां मौजूद बचाव दल के अफसर के मुताबिक आठ लोगों को मामूली चोट आई है।