जम्मू-कश्मीरः कठुआ में तलाशी अभियान में मिला भारी विस्फोटक, एक युवक को किया गया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 23, 2019 13:55 IST2019-09-23T13:55:52+5:302019-09-23T13:55:52+5:30

जम्मू-कश्मीरः बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुआ।

Jammu and Kashmir: Explosives found during search operation in Kathua | जम्मू-कश्मीरः कठुआ में तलाशी अभियान में मिला भारी विस्फोटक, एक युवक को किया गया गिरफ्तार

File Photo

Highlightsजम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 38 किलो विस्फोटक मिले हैं। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 38 किलो विस्फोटक मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

इससे पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 12 सितंबर को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी गिरफ्तार किए गए थे। तलााशी के दौरान जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर कार्डबोर्ड सामग्री से भरे ट्रक को रोका गया था और उसमें से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद की भी बरामदगी की गयी थी। 

आतंकियों के पास से चार एके 56 राइफल, दो एके 47 राइफल, छह मैग्जीन और 180 गोलियां तथा 11 हजार रुपये नकदी बरामद की गयी थी। पकड़े गए तीनों आतंकवादी कश्मीर घाटी के रहने वाले थे। यह ट्रक जावेद अहमद चला रहा था। इसका मालिक पुलवामा के गुलशनाबाद का सुहिल अहमद लाटू शामिल था।

Web Title: Jammu and Kashmir: Explosives found during search operation in Kathua

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे