जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 आंतकी ढेर, सेना ने इलाके को घेरा

By सुरेश डुग्गर | Updated: December 22, 2018 09:48 IST2018-12-22T09:32:24+5:302018-12-22T09:48:51+5:30

Jammu and Kashmir: Encounter terrorists & security forces in Tral, Pulwama | जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 आंतकी ढेर, सेना ने इलाके को घेरा

जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 आंतकी ढेर, सेना ने इलाके को घेरा

कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ में त्राल के अवंतीपोरा में 6 आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार सुबह, सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जब सुरक्षाबलों ने इलाके पर कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चलाया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. फिलहाल, किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।


आज सुबह सुरक्षा बलों को त्राल इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। दोनों ओर से भयंकर फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें सुरक्षा बलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया। ये सभी आतंकी अंसार उल जगवात के बताए जा रहे हैं। हालांकि सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

आतंकियों का संबंध जाकिर मूसा के गुट अंसार उल गजवा उल हिंद से बताया जा रहा है। इस अभियान में 42 राष्ट्रीय रायफल्स औप 180 सीआरपीएफ की टीम लगी हुई है। मुठभेड़ अब भी जारी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Encounter terrorists & security forces in Tral, Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे