लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: तीसरे और आखिरी चरण में हुआ 65.58 प्रतिशत मतदान, 8 अक्टूबर को नतीजे

By रुस्तम राणा | Updated: October 1, 2024 21:45 IST

चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उधमपुर में 72.91 प्रतिशत, सांबा में 72.41 प्रतिशत, कठुआ में 70.53 प्रतिशत, जम्मू में 66.79 प्रतिशत, बांदीपोरा में 64.85 प्रतिशत और कुपवाड़ा में 62.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देईसी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में शाम सात बजे तक 65.58 प्रतिशत मतदान हुआपहले और दूसरे चरण में क्रमशः 61.38 प्रतिशत और 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ थाजम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे

Jammu and Kashmir elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम सात बजे तक 65.58 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उधमपुर में 72.91 प्रतिशत, सांबा में 72.41 प्रतिशत, कठुआ में 70.53 प्रतिशत, जम्मू में 66.79 प्रतिशत, बांदीपोरा में 64.85 प्रतिशत और कुपवाड़ा में 62.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

एएनआई ने चुनाव आयोग के बयान के हवाले से कहा, "ये चुनाव 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आम चुनावों की घोषणा के दौरान सीईसी राजीव कुमार द्वारा दिए गए विश्वास मत के अनुरूप लोकतंत्र के पक्ष में एक जोरदार बयान थे।" पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 61.38 प्रतिशत और 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। 

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला चुनाव है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों ने लोकतंत्र की महत्वपूर्ण गहराई को चिह्नित किया है, जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा और आने वाले वर्षों में क्षेत्र की लोकतांत्रिक भावना को प्रेरित करता रहेगा।"

चुनाव आयोग के बयान के अनुसार, आतंकवाद और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बहिष्कार के लिए बदनाम क्षेत्रों में मतदान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। इसमें कहा गया, "विधानसभा चुनाव 2024 में पुलवामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 2014 में हुए इसी चुनाव की तुलना में 12.97 प्रतिशत बढ़ा है।"

ईसी ने कहा, "शोपियां के जैनापोरा विधानसभा क्षेत्र में 9.52 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि श्रीनगर के ईदगाह विधानसभा क्षेत्र में 9.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो चुनावी प्रक्रिया में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।" कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं को जम्मू (19), उधमपुर (1) और दिल्ली (4) में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया। तीन चरणों में संपन्न कराए गए जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे।

टॅग्स :जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024जम्मू कश्मीरचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट