जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव: पीएजीडी ने चुनाव अधिकारी पर लगाया पक्षपात का आरोप

By भाषा | Published: November 18, 2020 08:04 PM2020-11-18T20:04:38+5:302020-11-18T20:04:38+5:30

Jammu and Kashmir DDC election: PAGD accuses Election Officer of bias | जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव: पीएजीडी ने चुनाव अधिकारी पर लगाया पक्षपात का आरोप

जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव: पीएजीडी ने चुनाव अधिकारी पर लगाया पक्षपात का आरोप

श्रीनगर, 18 नवंबर गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) की ओर से खानमोह में एक जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव क्षेत्र के चुनाव अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप बुधवार को लगाया गया।

पीएजीडी ने कहा कि अधिकारी ने उनके उम्मीदवार के नामांकन को स्वीकार करने के कुछ घंटों बाद उसे खारिज करने का प्रयास किया।

पीएजीडी के नेता मुजफ्फर शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारे उम्मीदवार का नामांकन मंगलवार अपराह्न 12 बजकर 15 मिनट पर स्वीकार कर लिया गया था। उन्हें बैंक खाता खोलने के लिए एक प्राधिकार पत्र दिया गया था और व्यय रजिस्टर भी दिया गया था। इसके बाद शाम पांच बजे के आसपास उन्हें कार्यालय बुलाया गया और जिस अधिकारी ने नामांकन के एक कॉलम में ‘एक्सेप्टेड’ लिखा था, उसी ने ‘एक्सेप्टेड’ शब्द के पहले ‘नॉट’ लिख दिया और ‘रिजेक्टेड’ लिखने का भी प्रयास किया।”

शाह ने कहा कि यह पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर धब्बा है और निर्वाचन आयोग को तत्काल इसका संज्ञान लेना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir DDC election: PAGD accuses Election Officer of bias

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे