जम्मू-कश्मीर: CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, अनंतनाग और पुलवामा में पकड़े गए दो आतंकी
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 8, 2021 14:16 IST2021-11-08T14:16:01+5:302021-11-08T14:16:34+5:30
पुलवामा के लेथपोरा में स्थित सीआरपीफ कैंप में तैनात जवान ने सोमवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। जवान राजस्थान का रहने वाला था।

जम्मू-कश्मीर: CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, अनंतनाग और पुलवामा में पकड़े गए दो आतंकी
जम्मू: कश्मीर में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने आपको गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। वहीं, दूसरी ओर लश्कर ए तैयबा और टीआरएफ के दो आतंकियों को हथियारों संग पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा के लेथपोरा में स्थित सीआरपीफ कैंप में तैनात जवान ने सोमवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गंभीर अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। लेथपोरा पुलवामा में स्थित 185 बटालियन के कैंप में तैनात जवान की पहचान भूपेंद्र सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह जब शिविर में अचानक गोली की आवाज गूंजी तो वहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सीआरपीफ जवानों को पहले तो लगा कि आतंकी ने उनके किसी जवान पर गोली दगाी है परंतु जब वे उस तरफ पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनका एक जवान खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ है। उसके हाथ में सर्विस राइफल देखा यह स्पष्ट हो गया कि जवान खुद को गोली मारी है।
जिंदा पकड़े गए दो आतंकी
अनंतनाग के वहादान इलाके और पुलवामा से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दूसरे धड़े 'द रजिस्टेंस फ्रंट' के 2 सक्रिय आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अनंतनाग से गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हाफिज अब्दुल्ला मलिक निवासी गंजीपोरा के रूप में हुई है।
वहीं, पुलवामा से गिरफ्तार आतंकी की पहचान सरवीर मीर के तौर पर हुई है। मौके पर सुरक्षाबलों ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और उसके सात राउंड बरामद किए। बाद में उसके बताए ठिकाने से एक एके-47, दो मैगजीन, चालीस राउंद भी बरामद किए गए।