जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में धरना दिया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 17:39 IST2020-12-05T17:39:05+5:302020-12-05T17:39:05+5:30

Jammu and Kashmir Congress unit agitates in support of agitating farmers | जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में धरना दिया

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में धरना दिया

जम्मू, पांच दिसंबर कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए शनिवार को यहां धरना दिया और हाल में केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग की।

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रमण भल्ला के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी यहां के शहीदी चौक स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए और कथित किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ विरोध जताने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

कृषि कानूनों को किसानों के लिए संभावानाओं के नए दरवाजे खोलने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए भल्ला ने कहा कि कानूनों का समर्थन दिखाता है कि सरकार ‘ सत्ता के नशे में चूर है’ और इन पर पुनर्विचार करने को लेकर उसका अड़ियल रुख है।

उन्होंने कहा कि सरकर को इन ‘किसान विरोधी कानूनों को तत्काल स्थगित करने की घोषणा करनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अमीरों के पास देश को गिरवी रखना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Congress unit agitates in support of agitating farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे