एलओसी के कई सेक्टरों में पाक सेना की भीषण गोलाबारी, तीन नागरिक जख्मी, जवाबी कार्रवाई में बोफोर्स का इस्तेमाल

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 7, 2020 04:12 PM2020-08-07T16:12:58+5:302020-08-07T16:12:58+5:30

सीमा पार से छोटे और बड़े हथियारों से गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। वहीं बालाकोट के बाद पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के करनाह क्षेत्र में एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

Jammu and Kashmir ceasefire Pakistan Army's heavy shelling three sectors LoC civilians injured Bofors used | एलओसी के कई सेक्टरों में पाक सेना की भीषण गोलाबारी, तीन नागरिक जख्मी, जवाबी कार्रवाई में बोफोर्स का इस्तेमाल

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने उड़ी में भी एलओसी पर संघर्षविराम का भी उल्लंघन किया है। (file photo)

Highlightsइस दौरान पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया, जिसमें तीन नागरिक घायल हुए हैं।सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी की।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान की इस हरकत का सेना माकूल जवाब दे रही है।

जम्मूः एलओसी के कई सेक्टरों में पाक सेना भीषण गोलाबारी कर रही है। कुपवाड़ा के करनाह में तोपखाने के गोले दागे गए जिस कारण 3 नागरिक जख्मी हो गए। जवाबी कार्रवाई के लिए इस ओर से बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल किया गया तो उस पार त्राहि त्राहि मच गई।

पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान सीमा पार से छोटे और बड़े हथियारों से गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। वहीं बालाकोट के बाद पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के करनाह क्षेत्र में एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया, जिसमें तीन नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान की इस हरकत का सेना माकूल जवाब दे रही है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी की।

इस दौरान रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया

इस दौरान रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं। घायल नागरिकों की पहचान शम्सपोरा के मोहम्मद आरिफ, बागबला काछदियान के मोहम्मद याकूब और काचदियान के सैयद रफाकत के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच सेना के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने उड़ी में भी एलओसी पर संघर्षविराम का भी उल्लंघन किया है। उड़ी के बोनियार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों और मोर्टार के गोले दागे।

बालाकोट और मेंढर सेक्टर में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों में मोर्टार से गोलाबारी की

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार देर शाम एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बालाकोट और मेंढर सेक्टर में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों में मोर्टार से गोलाबारी की। इससे नियंत्रण रेखा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन कर गया। सेना की तरफ से भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

इतना ही नहीं कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रिहायशी इलाकों और चौकियों को निशाना बनाया। इस दौरान लगभग साढ़े पांच घंटे तक गोलाबारी की, इसमें छह घरों को नुकसान पहुंचा है। सीमा सुरक्षा बल ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, नौगाम में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया

पाकिस्तान के सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। अधिकारी ने बताया, ‘ ‘ पाकिस्तान ने बिना उकसावे के उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में मोर्टार के गोले दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी की।’’ अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Web Title: Jammu and Kashmir ceasefire Pakistan Army's heavy shelling three sectors LoC civilians injured Bofors used

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे