जम्मू-कश्मीर: सेना ने अनंतनाग में दो आतंकियों को किया ढेर, इस साल अभी तक मारे गए 25 आतंकी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 22, 2020 20:06 IST2020-02-22T20:06:25+5:302020-02-22T20:06:25+5:30

संगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में मौके से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी किसी खतरनाक साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे।

Jammu and Kashmir: Army killed two terrorists in Anantnag, 25 terrorists killed so far this year | जम्मू-कश्मीर: सेना ने अनंतनाग में दो आतंकियों को किया ढेर, इस साल अभी तक मारे गए 25 आतंकी

जम्मू-कश्मीर: सेना ने अनंतनाग में दो आतंकियों को किया ढेर, इस साल अभी तक मारे गए 25 आतंकी

Highlightsसिंह ने कहा कि 2020 में अब तक 12 सफल आप्रेशन हो चुके हैं, जिसमें 25 आतंकी मारे गए हैं।कश्मीर में 9 आतंकी और जम्मू क्षेत्र में 3-4 आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।

कश्मीर के अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के नैना सगाम इलाके में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों द्वारा लश्कर के दो आतंकियों को ढेर कर दिए जानंे के साथ ही जम्मू कश्मीर में इस साल अभी तक मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या बढ़ कर 25 हो गई है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े इन दोनों स्थानीय आतंकियों की पहचान नवीद अहमद भट और अकीब अहमद भटके रूप में हुई है।

संगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में मौके से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी किसी खतरनाक साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को सर्च आप्रेशन के दौरान सूचना मिली कि संगम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की। इस दौरान लश्कर के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

इस मुठभेड़ के बाद डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों ने कल रात एक अभियान में लश्कर के आतंकी नावेद अहमद भट उर्फ फुरकान और आकिब यासीन भट को मार गिराया। ये दोनों कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। सिंह ने कहा कि 2020 में अब तक 12 सफल आप्रेशन हो चुके हैं, जिसमें 25 आतंकी मारे गए हैं। कश्मीर में 9 आतंकी और जम्मू क्षेत्र में 3-4 आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 40 से अधिक आतंकियों के मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है।
 

Web Title: Jammu and Kashmir: Army killed two terrorists in Anantnag, 25 terrorists killed so far this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे