जम्मू-कश्मीर: दो मुठभेड़ों में सेना ने चार आतंकवादियों को किया ढेर, इस साल 59 आतंकी मरे

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 17, 2020 16:19 IST2020-04-17T16:19:15+5:302020-04-17T16:19:15+5:30

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

Jammu and Kashmir: Army killed four terrorists in two encounters; 59 terrorists died this year | जम्मू-कश्मीर: दो मुठभेड़ों में सेना ने चार आतंकवादियों को किया ढेर, इस साल 59 आतंकी मरे

जम्मू-कश्मीर: दो मुठभेड़ों में सेना ने चार आतंकवादियों को किया ढेर, इस साल 59 आतंकी मरे

Highlightsचार दिन पहले इन आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के दो एसपीओ पर हमला किया था। इस हमले के बाद से आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चल रहा था। 

जम्मू: सुरक्षाबलों ने आज कश्मीर के शोपियां तथा जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में दो-दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इसी के साथ ही इस महीने अभी तक 18 आतंकी मारे जा चुके हैं जबकि वर्ष 2020 में 17 अप्रैल तक मरने वाले आतंकियों की संख्या 59 को पार कर चुकी है।

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। चार दिन पहले इन आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के दो एसपीओ पर हमला किया था। जिसमें एक एसपीओ शहीद हो गया था। साथ ही आतंकी एसपीओ के हथियार लेकर जंगल की ओर भाग गए थे। इस हमले के बाद से आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चल रहा था। 

आज तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से सुरक्षाबलों का सामना हुआ। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों से समर्पण करने की बात कही। बावजूद इसके आतंकी फायरिंग करते रहे। इसके बाद सेना ने मोर्चा संभाला। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन को किश्तवाड़ पुलिस और 17-आरआर ने अंजाम दिया। साथ ही दोनों आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह जब सुरक्षाबलों का दल दच्छन के जंगलों में इन हमलावरों की तलाश कर रहा था, तो अपने आप को घिरा देख दोनों ने जवानों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी अपनी पोजीशन संभालते हुए पहले तो दोनों हमलावरों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाब में गोलियां चलाना शुरू कर दी। एक घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने एक हमलावर को मार गिराया था। दरअसल ये हमलावर उन्हीं हथियारों एके-47 व मैगजीन का इस्तेमाल कर रहे थे, उन्होंने एसओजी जवानों पर हमला करने के बाद हथिया लिए थे।

सनद रहे कि इन हमलावरों ने करीब पांच दिन पहले टंडर गांव में जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष दल एसओजी में तैनात दो एसपीओ पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था। जिसमें पीएसओ पाशिद इकबाल मौके पर ही शहीद हो गए। 

इस हमले के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान सार्वजनिक करते हुए इन्हें ढूंढ निकालने के लिए दच्छन, टंडर के इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ था। पुलिस और सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी स्वयं इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने कहा कि इन दोनों हमलावरों को मार हमने अपने साथियों का बदला ले लिया है।

इससे पहले सुबह सुरक्षाबलों ने शोपियां में एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इनके नाम आसिफ और आशिक बताए जा रहे हैं। यह दोनों ही हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे फिलहाल अधिकारिक पुष्टि बाकी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है। शोपियां के डियारू इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकी मारे गए।

आज मारे गए चार आतंकियों के साथ ही जम्मू कश्मीर में इस महीने अभी तक मरने वाले आतंकियों की संख्या 18 हो गइ है जबकि वर्ष 2020 में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा भी 59 को पार कर गया है।है। पिछले साल पहले चार महीनों में 72 आतंघ्की मारे गए थे तो पूरे साल में 163 को ढेर किया गया था।

Web Title: Jammu and Kashmir: Army killed four terrorists in two encounters; 59 terrorists died this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे