पर्यटकों को लुभाने के लिए खेल और कार्निवाल आयोजित करेगा जम्मू-कश्मीर प्रशासन

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:31 IST2020-12-15T21:31:27+5:302020-12-15T21:31:27+5:30

Jammu and Kashmir administration to organize sports and carnival to woo tourists | पर्यटकों को लुभाने के लिए खेल और कार्निवाल आयोजित करेगा जम्मू-कश्मीर प्रशासन

पर्यटकों को लुभाने के लिए खेल और कार्निवाल आयोजित करेगा जम्मू-कश्मीर प्रशासन

जम्मू, 15 दिसंबर जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने केन्द्र शासित प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में पिछले महीने में वृद्धि होने का दावा करते हुए उन्हें लुभाने के लिए खेलों और कार्निवाल के आयोजन की बात कही।

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सचिव सरमद हाफिज ने बताया कि ‘खेलो इंडिया’ के तहत फरवरी, 2021 में गुलमर्ग में ‘राष्ट्रीय शीत खेलों’, जम्मू सांस्कृतिक उत्सव और शुद्ध डोगरी भोजन उत्सव का आने वाले दिनों में आयोजन किया जाएगा।

हाफिज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘धीरे धीरे पर्यटकों का विश्वास लौट रहा है और यहां कश्मीर घाटी और जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले की संख्या बढ़ रही है और सर्दियों में हमें अच्छी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले कई महीनों से 100 से भी कम पर्यटक रोजाना विमान से कश्मीर आ रहे थे।

अपने दावे की पुष्टि के लिए कोई आंकड़ा दिए बगैर उन्होंने कहा, ‘‘एक महीने पहले के मुकाबले, आज 15 गुना से ज्यादा लोग आए हैं। खेलो इंडिया के तहत फरवरी में गुलमर्ग में राष्ट्रीय शीत खेलों के साथ-साथ कई आयोजन होंगे।’’

संस्कृति, युवा मामलों और खेल विभाग के सचिव हाफिज ने कहा कि सप्ताह या 10 दिन में जम्मू सांस्कृतिक कार्यक्रम और शुद्ध डोगरी भोजन उत्सव के अलावा जम्मू के पास पटनीटाप में उत्सव का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पर्यटन को संस्कृति से जोड़ना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir administration to organize sports and carnival to woo tourists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे