Jammu and Kashmir: 24 घंटों में 7 आतंकियों को मार गिराया, कुपवाड़ा और पुलवामा में सर्च अभियान जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 20, 2022 02:52 PM2022-06-20T14:52:07+5:302022-06-20T14:53:16+5:30

Jammu and Kashmir: आपरेशन क्लीन के तहत सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं अगर इस साल के अभी तक के आंकड़ों को लें तो तो अभी तक 119 आतंकी मारे जा चुके हैं, जिनमें 34 विदेशी आतंकी शामिल हैं।

Jammu and Kashmir 7 terrorists killed in 24 hours search operation Kupwara and Pulwama pakistan jk police indian army | Jammu and Kashmir: 24 घंटों में 7 आतंकियों को मार गिराया, कुपवाड़ा और पुलवामा में सर्च अभियान जारी

कश्मीर में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान सफल साबित हो रहा है।

Highlightsतीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों का सफाया किया है।पिछले साल 21 विदेशी आतंकी मारे गए थे। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद सुरक्षाबलों ने अपने अभियान में तेजी लाई है।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने की खातिर इस साल आप्रेशन आलआउट की तर्ज पर अब जो आपरेशन क्लीन छेड़ा है उसमें अभी तक समाचार भिजवाए जाने तक 119 आतंकियों को जहन्नुम का रास्ता दिखाया जा चुका है जबकि पिछले 24 घंटों में ही 7 को ढेर कर दिया गया।

आपरेशन क्लीन के तहत सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं अगर इस साल के अभी तक के आंकड़ों को लें तो तो अभी तक 119 आतंकी मारे जा चुके हैं, जिनमें 34 विदेशी आतंकी शामिल हैं। जबकि रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक कश्मीर के विभिन्न जिलों में हुई तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों का सफाया किया है।

इस साल अब तक कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 119 आतंकियों को मारा है। इनमें 34 विदेशी आतंकी शामिल थे। जबकि पिछले साल 21 विदेशी आतंकी मारे गए थे। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद सुरक्षाबलों ने अपने अभियान में तेजी लाई है।

कश्मीर में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान सफल साबित हो रहा है। पिछले दस दिनों की ही बात करें तो इस दौरान पुलिस व सुरक्षाबलों ने 24 आतंकियों को मार गिराया है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है। कुपवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकियों में एक पाकिस्तानी आतंकी शामिल था। लोलाब में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी शौकत अहमद शेख को गिरफ्तार किया था, जिसने कुपवाड़ा में छिपे इन आतंकियों के बारे में बताया।

वहीं आज तड़के पुलवामा में मारा गया आतंकी भी स्थानीय बताया जा रहा है। रविवार सुबह सबसे पहले कुलगाम में मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मार गिराए। इसके बाद कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर अभियान चलाया।

यहां लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक ढेर कर दिया। वहीं रविवार देर रात सुरक्षाबलों ने पुलवामा के चटपोरा में छिपे आतंकियों को घेर लिया। आज सोमवार तड़के वहां भी सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि वहां अभी सुरक्षाबलों का सर्च आपरेशन जारी है।

Web Title: Jammu and Kashmir 7 terrorists killed in 24 hours search operation Kupwara and Pulwama pakistan jk police indian army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे