श्रीनगर, 27 मई। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर इलाके के 40 घरों में भीषण आग लगने की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, आरएस पुरा सेक्टर स्थित 40 घरों में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़िया मौके पर पहुंच चुकी हैं। वहीं राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि, आरएस पुरा सेक्टर के 40 घरों में आग लगी है। हम जांच कर रहे हैं। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि हांलाकि इस भीषण आग में अबतक किसी के मारे जाने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया और इस कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यहां बताया कि तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। एलओसी के इस पार घुसने की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादी मारे गए हैं। सेना का ऑपरेशन अभी जारी है।