जम्मू कश्मीर: दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकवादी उतारे गए मौत के घाट

By भाषा | Published: August 4, 2019 05:20 AM2019-08-04T05:20:50+5:302019-08-04T05:20:50+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला जिलों में पिछले 36 घंटों में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक कमांडर समेत चार आतंकी मारे गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Jammu and Kashmir: 4 terrorists killed in two separate encounters | जम्मू कश्मीर: दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकवादी उतारे गए मौत के घाट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला जिलों में पिछले 36 घंटों में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक कमांडर समेत चार आतंकी मारे गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो आतंकवादी बारामूला जिले के सोपोर में मारे गये जबकि दो अन्य आतंकवादी शोपियां जिले में शुक्रवार से शुरू हुए अभियान के दौरान मारा गया।

उन्होंने बताया कि सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार की सुबह घेराबंदी एवं खोज अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब खोज अभियान चला रहे थे, इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि इनमें से एक की पहचान उमर शहबाज वानी के रूप में की गयी है और खारपोरा बांदीपुरा का रहने वाला था जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है । उन्होंने बताया कि दोनों विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे और वानी जून में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और वह सोपोर में सक्रिय था ।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं । अधिकारी ने बताया कि शोपियां के पंडुशन इलाके में शुक्रवार को शुरू हुए एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी मंजूर भट को मार गिराया ।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद का अन्य आतंकवादी जीनत-उल-इस्लाम नाइकू मुठभेड़ में मार गिराया गया था । नाइकू प्रदेश के शोपियां जिले का रहने वाला था । पाकिस्तानी नागरिक नाइकू शोपियां में जैश का जिला कमांडर था । उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी आतंक के कई वारदातों और नागरिकों पर विभिन्न तरह के अत्याचारों में शामिल थे। 

Web Title: Jammu and Kashmir: 4 terrorists killed in two separate encounters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे