जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में 300 किलोग्राम “खाखड़ी“ बरामद

By भाषा | Updated: September 6, 2021 17:01 IST2021-09-06T17:01:13+5:302021-09-06T17:01:13+5:30

Jammu and Kashmir: 300 kg "Khakhadi" recovered in Kishtwar | जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में 300 किलोग्राम “खाखड़ी“ बरामद

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में 300 किलोग्राम “खाखड़ी“ बरामद

जम्मू, छह सितंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 300 किलोग्राम प्रतिबंधित “खाखड़ी” (औषधीय जड़ी बूटी) जब्त की।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक खाखड़ी ले जा रहे संदिग्ध तस्कर घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक मोइन खान के नेतृत्व में एक टीम गठित की और किथर के जंगल में छापेमारी कर खाखड़ी की बड़ी खेप को बरामद कर लिया।

प्रवक्ता ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है और तस्करों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले 30 अगस्त को पुलिस ने जिले के ज्वालापुर के नाऊ बर्धादर क्षेत्र से एक तस्कर को 90 किलो खाखड़ी और खोड़ के साथ गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: 300 kg "Khakhadi" recovered in Kishtwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे