जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 25, 2022 13:14 IST2022-05-25T13:07:46+5:302022-05-25T13:14:53+5:30

। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कर्मी शहीद हुआ है।

Jammu and Kashmir 3 Pakistani terrorists killed in encounter in Baramulla policeman martyred | जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

Highlightsआइजीपी ने तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की हैआतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई

श्रीनगरः  बारामुल्ला के करेरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। हालांकि इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हुआ है। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। यही नहीं मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।

आइजीपी ने तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये तीनों पाकिस्तान के रहने वाले हैं। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कर्मी शहीद हुआ है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। आगे और जानकारी दी जाएगी।’’ अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

 

Web Title: Jammu and Kashmir 3 Pakistani terrorists killed in encounter in Baramulla policeman martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे